‘काबिल’ की नायिका अब डिजिटल प्लेटफॉर्म पर

By: Geeta Wed, 28 Mar 2018 07:30:46

‘काबिल’ की नायिका अब डिजिटल प्लेटफॉर्म पर

गत वर्ष ऋतिक रोशन के साथ बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ी फिल्म देने वाली अभिनेत्री यामी गौतम इन दिनों बेरोजगार चल रही हैं। शायद इसी के चलते अब उन्होंने स्वयं को डिजिटल प्लेटफार्म पर उतारने का निर्णय लिया है।

bollywood,yami gautam,kaabil,stand up comdedy ,बॉलीवुड,ऋतिक रोशन,काबिल,यामी गौतम,सन ऑफ अबिश

बॉलीवुड के गलियारों में हो रही चर्चाओं में कहा जा रहा है कि यामी गौतम स्टैंड अप कॉमेडियन अबिश मैयू के साथ बतौर मेहमान के तौर पर डिजिटल प्लेटफॉर्म का रुख करने के लिए तैयार हैं। इसका शीर्षक ‘सन ऑफ अबिश’ है। शो के तीसरे भाग में यामी पहली अतिथि भूमिका में दिखाई देंगी। वह कॉमेडियन केनी सेबस्टियन के साथ भी दिखेंगी।

bollywood,yami gautam,kaabil,stand up comdedy ,बॉलीवुड,ऋतिक रोशन,काबिल,यामी गौतम,सन ऑफ अबिश

इस बारे में यामी गौतम ने कहा, अबिश के शो की शूटिंग एक अविश्वसनीय अनुभव रहा। एपिसोड की शूटिंग में कोई भी क्षण फीका नहीं था। मुझे व्यक्तिगत तौर पर लगता है कि डिजिटल प्लेटफॉर्म बेहद पारदर्शी है, क्योंकि यहां फीडबैक तुरंत मिलता है। लोग सीधे आपके साथ जुड़ते हैं और आज डिजिटल दुनिया में बेहतरीन प्रारूप और सामग्री उपलब्ध है और यह मनोरंजन व्यवसाय के लिए एक रोमांचक समय है।

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए बॉलीवुड, टीवी और मनोरंजन से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com