इनके निर्देशन में काम करना बड़ी उपलब्धि: वरुण धवन

By: Geeta Wed, 28 Mar 2018 07:43:33

इनके निर्देशन में काम करना बड़ी उपलब्धि: वरुण धवन

वरुण धवन इन दिनों अपनी दो फिल्मों को लेकर चर्चाओं में हैं। इस वर्ष उनकी दो फिल्में ‘अक्टूबर’ और ‘सुई धागा’ का प्रदर्शन होने जा रहा है। ‘अक्टूबर’ 13 अप्रैल को प्रदर्शित होने जा रही है। इस फिल्म में उनके साथ बनिता संधू अपना करियर शुरू करने जा रही हैं। कुछ दिनों पूर्व ही इसका ट्रेलर जारी किया गया था, जिसे दर्शकों ने बहुत साराहा है। ट्रेलर देखने के बाद दर्शक इस फिल्म को देखने के प्रति जिज्ञासु नजर आ रहा है।

bollywood,shoojit sircar,october movie,october film,varun dhawan,october songs,download october ,सुई धागा,बॉलीवुड,वरुण धवन,अक्टूबर,बनिता संधू,शूजित सरकार

इन दिनों ‘‘अक्टूबर’ की रिलीज की तैयारी कर रहे अभिनेता वरुण धवन ने कहा कि शूजित सरकार के निर्देशन में काम करना उनकी सबसे बड़ी उपलब्धियों में से एक है। वरुण ने रविवार को ट्वीट किया, ‘‘मैंने कुछ भी अलग नहीं किया। शूजित सरकार के दृष्टिकोण के हिसाब से और उनके निर्देशन में काम करना मेरी सबसे बड़ी उपलब्धियों में से एक रहा है।

हम केवल तभी आगे बढ़ सकते हैं जब हम अपने से अधिक प्रतिभावान लोगों के साथ काम करते हैं और मेरे लिए यह अनुभव ऐसा ही रहा।’ रॉनी लाहिडी और शील कुमार द्वारा सह-निर्मित यह फिल्म प्यार, प्रकृति और शरद ऋतु पर आधारित है। ‘‘अक्टूबर’’ की कथा पटकथा और संवाद जूही चतुर्वेदी के हैं। इस फिल्म की कहानी लिखने में जूही चतुर्वेदी को ढाई साल का समय लगा है। जूही इससे पहले शूजित सरकार के लिए विक्की डोनर और पीकू फिल्मों को लिख चुकी हैं। इन दोनों फिल्मों के लिए उन्होंने कई पुरस्कार प्राप्त किए हैं।

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए बॉलीवुड, टीवी और मनोरंजन से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com