इस हरकत के बाद अब कभी नहीं करेंगे रणवीर-दीपिका कैटरीना को INVITE!

By: Priyanka Maheshwari Thu, 13 Dec 2018 5:17:59

इस हरकत के बाद अब कभी नहीं करेंगे रणवीर-दीपिका कैटरीना को INVITE!

दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) के साथ लंबे कोल्ड वॉर के बावजूद उन्हें रणवीर दीपिका की रिसेप्शन पार्टी (Ranveer Deepika Reception Party) में बुलाया गया और उन्होंने यह फंक्शन अटेंड भी किया। कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) बड़ी खुशी से शादी के रिसेप्शन में शामिल हुईं। रणवीर दीपिका को शादी की बधाई दी। लेकिन वहां जाकर कैटरीना ने कुछ ऐसा कर दिया जिसके बाद उन्हें लगता है कि अब रणवीर और दीपिका उन्हें दुबारा किसी फंक्शन पर नहीं बुलाएंगे। तो चलिए कैटरीना (Katrina Kaif) के शब्दों में जानते है आखिर ऐसा क्या किया ...

कैटरीना (Katrina Kaif) ने बताया, " मुझे डर है कि मैं अगली बार कभी दीपिका रणवीर की गेस्ट नहीं बन पाउंगी। मैंने वहां रखी आधी चॉकलेट खत्म कर दीं। मुझे लगता है कि आगे से उनके किसी फंक्शन के लिए इनविटेशन नहीं आएगा। हम लोगों ने बहुत अच्छा समय साथ गुज़रा। मैं बहुत खुश थी वहां जाकर।"

bollywood,katrina kaif,deepika padukone,ranveer singh,deepika ranveer reception party ,कैटरीना कैफ,बॉलीवुड,रणवीर सिंह,दीपिका पादुकोण

कैटरीना ने दीपिका रणवीर का रिसेप्शन अटेंड किया, उनके साथ जम कर पार्टी की और फिर दोनों ने एक दूसरे को इंस्टाग्राम पर फॉलो करना भी शुरू किया। क्या यह एक नई दोस्ती की शुरुवात है। कैटरीना कहती हैं, "बहुत से लोगों ने यह सवाल किया है। मुझे शादी का इनविटेशन आया था, मैं बहुत ही स्वाभाविक और इमोशनल इंसान हूं और मैं उसी तरीके से रियेक्ट करती हूं। मेरे दिल ने कहा मुझे जाना चाहिए और मैं गई।"

तीन दिन पहले अर्थात् 9 दिसम्बर को शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) ने अपनी आगामी फिल्म ‘जीरो (ZERO)’ के गीत ‘हुस्न परचम’ का टीजर जारी किया था। कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) पर फिल्माये गए इस गीत के टीजर को तीन दिन में 14 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है और कल शाहरुख खान ने अपनी फिल्म के इस गीत को यू-ट्यूब पर जारी किया है। शाहरुख खान की फिल्म ‘जीरो (ZERO)’ साल 2018 में क्रिसमस वीक पर रिलीज होने जा रही है। यह फिल्म 21 दिसम्बर को प्रदर्शित होगी। शाहरुख के बर्थडे पर फिल्म का ट्रेलर रिलीज हुआ था। अब फिल्म का एक नया गाना रिलीज हुआ है। गाने का नाम ‘हुस्न परचम’ है। ये एक आइटम सॉन्ग है।

इस गीत को कैटरीना कैफ पर फिल्माया गया है। आमिर खान की ‘ठग्स ऑफ हिन्दोस्तान’ के बाद एक बार फिर से दर्शकों को कैटरीना कैफ का बोल्ड अंदाज देखने को मिल रहा है। अलग-अलग कॉस्ट्यूम में फिल्माए गाने में कैटरीना को ग्लैमरस लुक में देखना प्रशंसकों को पसंद आ रहा है।

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए बॉलीवुड, टीवी और मनोरंजन से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com