डबल रोल में बोमन ईरानी, सोनाक्षी सिन्हा और दिलजीत दोसांझ के साथ करण जौहर करेंगे 'वेलकम टू न्यूयॉर्क', #POSTAR

By: Priyanka Maheshwari Fri, 19 Jan 2018 12:32:38

डबल रोल में बोमन ईरानी, सोनाक्षी सिन्हा और दिलजीत दोसांझ के साथ करण जौहर करेंगे 'वेलकम टू न्यूयॉर्क', #POSTAR

करण जौहर फिल्म ‘वेलकम टू न्यूयॉर्क’ के जरिए एक बार फिर से फिल्मों में एक्टिंग कर रहे हैं। इसमें उनका डबल रोल होगा। करण जौहर इससे पहले 'बॉम्बे वेलवेट' में नजर आए थे। इस फिल्म में करण जौहर के साथ बोमन ईरानी, सोनाक्षी सिन्हा, दिलजीत दोसांझ, लारा दत्ता, राणा डग्गुबती जैसे स्टार्स नजर आएंगे। इतना ही नहीं जब से इसका पोस्टर और वीडियो आउट हुआ है तब से यह सोशल मीडिया पर ट्रेंड का रहा है। जब से इसका पोस्टर और वीडियो आउट हुआ है तब से यह सोशल मीडिया पर ट्रेंड का रहा है। अगर इस वीडियो की बात करें तो यह काफी मज़ेदार तरीके से शूट हुआ है। इस वीडियो को करण और दिलजीत दोसांझ ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किया।

इस विडियो में हम देख सकतें है की दिलजीत, करण और सोनाक्षी सिन्हा को कॉल करते हैं और इनकी बातों के बीच बोमन ईरानी का कॉल आ जाता है। पहले तो यह वीडियो देखकर यह लगता है कि इसे लीक किया गया है लेकिन वीडियो के अंत में यह बात समझ में आती है कि यह कोई लीक वीडियो नहीं है। इस वीडियो के अंत में अचानक सलमान खान का कॉल आता है। यानि की फिल्म में सलमान खान का होना भी तय है’। यह पहली ऐसी इंडियन कॉमेडी फिल्म होगी जोकि 3डी में रिलीज हो रही है।

बता दें कि, इस फिल्म का निर्देशन चकरी तोलेति कर रहे हैं। चकरी इससे पहले साउथ की कई बड़ी फिल्मों को डायरेक्ट कर चुके है। यह पहली ऐसी इंडियन कॉमेडी फिल्म होगी जो कि 3डी में रिलीज हो रही है। एक अंग्रेजी अखबार के मुताबिक, इस फिल्म का नाम पहले ‘बूम-बूम इन न्यू-यॉर्क’ था लेकिन बाद में इसका नाम बदलकर ‘वेलकम टू न्यूयॉर्क’ रखा गया है। जानकारी के मुताबिक फिल्म की कहानी आईफा अवॉर्ड्स के आसपास घूमती नजर आयेगी। यह फिल्म 23 फरवरी को रिलीज होगी।

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए बॉलीवुड, टीवी और मनोरंजन से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com