वहीदा रहमान और आशा पारिख ने की ‘मणिकर्णिका’ की तारीफ, कहा लाजवाब है यह फिल्म

By: Geeta Fri, 01 Feb 2019 01:24:55

वहीदा रहमान और आशा पारिख ने की ‘मणिकर्णिका’ की तारीफ, कहा लाजवाब है यह फिल्म

सेल्यूलाइड के परदे पर 60 से लेकर 80 के दशक तक राज करने वाली दो महान अभिनेत्रियों (वहीदा रहमान और आशा पारिख) ने कंगना रनौत की हालिया प्रदर्शित फिल्म ‘मणिकर्णिका’ की जमकर तारीफ की है। उन्होंने जहाँ कंगना रनौत के अभिनय की तारीफ की वहीं दूसरी ओर उन्होंने उनके निर्देशन की भी तारीफ की है। बॉलीवुड की जिन दो अभिनेत्रियों ने कंगना की तारीफों के पुल बांधे हैं वे हैं वहीदा रहमान और आशा पारिख। यह दोनों अन्तरंग मित्र हैं।

इस फिल्म को देखने के बाद मीडिया से बातचीत करते हुए वहीदा रहमान ने कहा कि, उन्हें ‘मणिकर्णिका - द क्वीन ऑफ झांसी’ जैसी फिल्म का निर्देशन करने और साथ ही शानदार अभिनय करने को लेकर अभिनेत्री कंगना रनौत पर गर्व है। फिल्म की विशेष स्क्रीनिंग के दौरान 80 वर्षीया वहीदा रहमान ने बुधवार को यहां संवाददाताओं से बातचीत की। उनके साथ आशा पारिख भी मौजूद थीं।

bollywood,waheeda rehman,asha parekh,kangana ranaut,manikarnika ,बॉलीवुड,वहीदा रहमान,आशा पारिख,मणिकर्णिका - द क्वीन ऑफ झांसी,कंगना रानौत

उन्होंने कहा, ‘मैंने कंगना से यह फिल्म दिखाने के लिए कहा क्योंकि मैं इसे देखने के लिए उत्साहित थी। मुझे ये फिल्म बहुत पसंद आई। उन्होंने बहुत अच्छा अभिनय और निर्देशन किया है। इसके अतिरिक्त फिल्म में वह बहुत सुंदर भी लग रही हैं। मैं बहुत खुश हूं और मुझे उन पर गर्व है कि उन्होंने ये फिल्म बनाई और इतना शानदार अभिनय भी किया।’

1960 और 70 के दशक में बॉलीवुड की शीर्ष अभिनेत्री रह चुकीं आशा पारिख ने भी कंगना की प्रशंसा करते हुए कहा, उन्होंने फिल्म के लिए कड़ी मेहनत की है और उन्होंने बहुत अच्छा काम किया है। वह हूबहू झांसी की रानी लग रही थीं। हर सूरत में राजसी। मुझे उम्मीद है कि फिल्म बहुत लंबे समय तक चलेगी। ‘मणिकर्णिका - द क्वीन ऑफ झांसी’ पिछले छह दिनों में घरेलू बॉक्स-ऑफिस पर लगभग 57 करोड़ का कारोबार कर चुकी है और इसके पहले सप्ताह में 60 करोड़ से ज्यादा का कारोबार करने की उम्मीद है।

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए बॉलीवुड, टीवी और मनोरंजन से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com