‘पीएम नरेन्द्र मोदी’ ने पूरे किए 4 दिन, कमाई हुई इतने करोड़, असफलता का मिल रहा संकेत
By: Geeta Tue, 28 May 2019 4:41:02
गत 24 मई को प्रदर्शित हुई विवेक ओबेराय अभिनीत और ओमंग कुमार निर्देशित ‘पीएम नरेन्द्र मोदी’ बॉक्स ऑफिस पर असफलता की ओर अग्रसर हो गई है। अपने 4 दिन के सफर में इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर मात्र 13.76 करोड़ का कारोबार करने में सफलता प्राप्त की है। हालांकि यह अर्जुन कपूर की ‘इंडियाज मोस्ट वांटेड’ पर भारी पड़ गई है। भारत के प्रधानमंत्री पीएम नरेंद्र मोदी पर बनी फिल्म पीएम नरेंद्र मोदी ने पहले वीकेंड में 11 करोड़ 76 लाख रूपये का कारोबार किया था। सोमवार को चौथे दिन इसने अपनी झोली में लगभग 2 करोड़ डाले।
फिल्म पीएन नरेंद्र मोदी को लेकर शुरुआत से यह माना जा रहा था कि मोदी लहर के चलते और एक बार फिर मोदी सरकार की लोकसभा चुनाव 2019 में जीत के बाद अच्छी कमाई करेगी। लेकिन बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के आंकड़े जो सामने आ रहे हैं उसको देखकर लग रहा है कि फिल्म का प्रदर्शन औसत रहा है। पहले दिन फिल्म पीएम नरेंद्र मोदी ने 2.88 करोड़ से ओपनिंग की थी। इसके बाद दूसरे दिन शनिवार को 3.76 करोड़ और तीसरे दिन रविवार को 5.12 करोड़ की कमाई की थी।
#PMNarendraModi showed positive trending across the weekend... Biz on Day 3 gave the much-required push... Weekdays crucial, since it needs to maintain the momentum for a satisfactory total... Fri 2.88 cr, Sat 3.76 cr, Sun 5.12 cr. Total: ₹ 11.76 cr. India biz.
— taran adarsh (@taran_adarsh) May 27, 2019
फिल्म की कहानी की बात करें तो देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के राजनीति में आने यानि छात्र जीवन से लेकर उनके गुजरात के मुख्यमंत्री बनने और फिर देश का प्रधानमंत्री बनने तक की कहानी है। इस फिल्म में विवेक ओबरॉय को नौ अलग अलग रूप में दिखाया गया है।