शूटिंग की फुटेज देखकर विक्रम भट्ट के उड़े होश, #OMG जब दिखा रियल भूत

By: Priyanka Maheshwari Fri, 05 Jan 2018 6:11:07

शूटिंग की फुटेज देखकर विक्रम भट्ट के उड़े होश, #OMG जब दिखा रियल भूत

विक्रम भट्ट का सामना एक आत्मा से हुआ है। ये बात आपको हैरान कर रही होगी लेकिन ये सच है। उनके पास इस बात का सबूत भी है। हॉरर मूवी के सरताज विक्रम भट्ट की जल्द ही एक और हॉरर फिल्म आने वाली है। जो कि उनकी हॉरर मूवी सीरीज '1920' जिसकी शुरुआत उन्होंने साल 2008 में की थी उसी का नेक्स्ट पार्ट होगी। इस फिल्म का नाम है '1921', जिसमें जरीन खान और करण कुंद्रा मुख्य किरदार में हैं। 1921 की शूटिंग के दौरान उनका सामना रियल भूत से हुआ।

विक्रम ने अपने ट्विटर अकाउंट पर तस्वीर शेयर की हैं, तस्वीर के साथ उन्होंने लिखा है- हमने कैमरे से एक भूत को पकड़ा! ये कोई पब्लिसिटी स्टंट नहीं है! हम Wentworth Woodhouse में 1921 की शूटिंग कर रहे थे, जो कि यूके के सबसे हॉन्टेड प्लेस में से एक है। हमने वहां इस प्रेत को पकड़ा। यह घर एक कोल माइनर का था उसने हमें बताया था कि यह घर हॉन्टेड है। हमने कभी वहां भूत नहीं देखा लेकिन कैमरे ने देख लिया।

तस्वीर में किसी की धुंधली सी झलक दिख रही है। अब ये भूत है या नहीं ये तो हमें नहीं पता लेकिन विक्रम भट्ट जरूर इस फुटेज को देखकर डर गए। तभी तो उन्होंने ट्विटर पर ये तस्वीर पोस्ट की है।

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए बॉलीवुड, टीवी और मनोरंजन से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com