आयरन लेडी पर बनेगी बायोपिक, विद्या बालन निभाएंगी किरदार

By: Priyanka Maheshwari Tue, 14 Aug 2018 06:39:13

आयरन लेडी पर बनेगी बायोपिक, विद्या बालन निभाएंगी किरदार

बॉलीवुड में आजकल बायोपिक का दौर चल रहा है। अब तक बॉलीवुड में बयोपिक फिल्म दर्शकों को देखने को मिल रहीं थी लेकिन ऑडियंस के बीच इंटरनेट के पॉपुलर होने के बाद अब बायोपिक की भी वेब सीरीज बनाया जा रहा है। हाल ही में सनी लियोन की बायोपिक वेब सीरीज 'करनजीत कौर द अनटोल्ड स्टोरी' रिलीज हुई है। पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह पर बन रही फिल्‍म द एक्‍सीडेंटल प्राइम मिनिस्‍टर अभी लगातार चर्चा में बनी हुई है और अब एक और पूर्व प्रधानमंत्री जल्‍द ही सिल्‍वर स्‍क्रीन पर दिखाई दे सकती हैं।

फिल्मफेयर की एक खबर के मुताबिक, पत्रकार-लेखक सागरिका घोष की इंदिरा गांधी पर लिखी गई किताब 'इंदिरा: इंडियाज मोस्‍ट पॉवरफुल प्राइम मिनिस्‍टर' पर बायोपिक बनने जा रही है। इंदिरा गांधी की यह बायोपिक एक वेब सीरीज के तौर पर दर्शकों को परोसी जाएगी, जिसमें विद्या बालन पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की किरदार निभाते हुए नजर आएंगी हालांकि कुछ महीने पहले भी इस फिल्म को लेकर खबरें आईं थी। लेकिन उस वक्त यह कंफर्म नहीं था कि इंदिरा गांधी की यह बायोपिक फिल्म होगी या वेब सीरीज। मैग्‍जीन के अनुसार विद्या बालन ने कहा, इंदिरा गांधी के बारे में बताने को बहुत कुछ है। इसीलिए फिल्‍म के रूप में इसकी कल्‍पना करना मुश्किल है। टीम ने इसी चलते इसे वेब सीरीज के रूप में बनाने का फैसला किया है। इस पर काम शुरू हो गया है, लेकिन अभी यह तय नहीं है कि इसके कितने सीजन होंगे।

आगे इस रिपोर्ट में बताया गया है कि इस वेब सीरीज को प्रोड्यूस रोनी स्‍क्रूवाला कर रहे हैं। विद्या बालन भी इस प्रोजेक्ट्स को लेकर बहुत उत्साहित हैं। निर्माता गांधी परिवार से भी इसके लिए इजाजत लेने की तैयारी में हैं। सागरिका घोष की यह किताब भी काफी चर्चित रही थी। इंदिरा की जिंदगी की अहम घटनाओं को बयां करती इस किताब पर सीरीज बनती है तो यह एक डिजिटल राजनीतिक दस्‍तावेज से कम नहीं होगी।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए बॉलीवुड, टीवी और मनोरंजन से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com