‘उरी’ की नजर अब ‘सिम्बा’ के रिकॉर्ड पर, अब तक कमाए इतने करोड़

By: Geeta Tue, 19 Feb 2019 12:55:48

‘उरी’ की नजर अब ‘सिम्बा’ के रिकॉर्ड पर, अब तक कमाए इतने करोड़

पिछले 5 सप्ताह से बॉक्स ऑफिस पर लगातार कमाई कर रही विक्की कौशल (Vicky Kaushal) और यामी गौतम (Yami Gautam) की फिल्म ‘उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक (URI: The Surgical Strike)’ ने 6ठे सप्ताह के वीकेंड में भी बॉक्स ऑफिस पर सफलता का परचम फहरा रखा है। इस फिल्म ने प्रदर्शन के 38वें दिन रविवार को बॉक्स ऑफिस पर 2.77 करोड़ का कारोबार करते हुए अपने कुल कारोबार को 225.57 करोड़ तक पहुंचाने में सफलता प्राप्त कर ली है। अपने 6ठे सप्ताह के वीकेंड में इसने कुल मिला 6.50 करोड़ का कारोबार किया है। अर्थात् फिल्म अभी भी प्रति दिन 2 करोड़ का कारोबार बॉक्स ऑफिस पर कर रही है।

vicky kaushal,yami gautam,uri,uri box office report,ranveer singh,simmba,bollywood,bollywood news hindi,bollywood gossips hindi ,विक्की कौशल,यामी गौतम,विक्की कौशल की खबरे हिंदी में,यामी गौतम की खबरे हिंदी हिंदी,उरी,उरी की खबरे हिंदी में,बॉलीवुड की खबरे हिंदी में

इस फिल्म के लाइफ टाइम कलेक्शन के बारे में कुछ भी अनुमान नहीं लगाया जा सकता है। पिछले 6 सप्ताह में इसके सामने कई फिल्मों का प्रदर्शन हुआ लेकिन इसके कारोबार का सिलसिला जारी रहा है। इस सप्ताह बॉक्स ऑफिस पर ‘गली बॉय (Gully Boy)’ का जलवा दिखायी दे रहा है इसके बावजूद ‘उरी (URI)’ मजबूती से जमी हुई है। देश भर में इसको अभी भी 840 स्क्रीन्स पर प्रदर्शित किया जा रहा है। बॉक्स ऑफिस पर अब ‘उरी (URI)’ की नजर रणवीर ङ्क्षसह की पिछली फिल्म ‘सिम्बा’ के लाइफ टाइम कलेक्शन पर है, जिसने 240.31 करोड़ का कारोबार करने में सफलता प्राप्त की थी। पूरी उम्मीद है कि ‘उरी’ अपने 7वें सप्ताह में प्रवेश के साथ ही रणवीर सिंह की ‘सिम्बा’ का रिकॉर्ड ध्वस्त करने में सफल हो जाएगी।

vicky kaushal,yami gautam,uri,uri box office report,ranveer singh,simmba,bollywood,bollywood news hindi,bollywood gossips hindi ,विक्की कौशल,यामी गौतम,विक्की कौशल की खबरे हिंदी में,यामी गौतम की खबरे हिंदी हिंदी,उरी,उरी की खबरे हिंदी में,बॉलीवुड की खबरे हिंदी में

सात साल पहले बॉलीवुड में आए फाइट मास्टर शाम कौशल के बड़े बेटे विक्की कौशल ने कभी सपने में नहीं सोचा होगा कि वे अपने छोटे से फिल्म करियर में अपने अभिनय से दर्शकों को इतना प्रभावित करने में सफल होंगे कि उनकी तीन फिल्में बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़, 200 करोड़ और 300 करोड़ी क्लब में शामिल हो जाएगी। विक्की कौशल ने हालिया प्रदर्शित ‘उरी’ से जहाँ 200 करोड़ी क्लब में जगह बनाई है, वहीं इससे पहले उन्होंने राजी और संजू के जरिये 100 और 300 करोड़ी क्लब में जगह बनाने में सफलता प्राप्त की है।

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए बॉलीवुड, टीवी और मनोरंजन से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com