‘उरी’ : कमाई का दौर जारी, ‘राजी’ और ‘स्त्री’ को पीछे छोड़ा, अब ‘बधाई हो’ पर नजर
By: Geeta Thu, 24 Jan 2019 6:56:39
दो सप्ताह पहले प्रदर्शित हुई आदित्य धर लिखित निर्देशित और विक्की कौशल अभिनीत ‘उरी ’ बॉक्स ऑफिस (URI Box Office) पर अभी-भी लगातार कमाई कर रही है। इस फिल्म ने 13 दिन के सफर में अब तक 128.59 करोड़ का कारोबार करने में सफलता प्राप्त कर ली है। गुरुवार को 14वें दिन भी इसकी कमाई का आंकड़ा 5.50 करोड़ के आसपास माना जा रहा है। इस तरह से यह फिल्म लगभग 134 करोड़ के आंकड़ें को छूने में कामयाब हो जाएगी। दूसरे सप्ताह के शुक्रवार को इसने 7.70 करोड, शनिवार को 13.35 करोड़, रविवार को 17.17 करोड़, सोमवार को 6.82 करोड़, मंगलवार को 6.30 करोड़, बुधवार को 6 करोड़ और गुरुवार को 5.50 करोड़ (अनुमानित) कारोबार करते हुए कुल 134 करोड़ से ज्यादा का कारोबार कर चुकी है।
#UriTheSurgicalStrike crosses *lifetime biz* of #Raazi yesterday [Day 13], will cross #Stree today [Day 14] and #BadhaaiHo in Weekend 3... [Week 2] Fri 7.70 cr, Sat 13.35 cr, Sun 17.17 cr, Mon 6.82 cr, Tue 6.30 cr, Wed 6 cr. Total: ₹ 128.59 cr. India biz... #Uri #HowsTheJosh
— taran adarsh (@taran_adarsh) January 24, 2019
‘उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक’ ने अपने 13वें दिन के सफर में गत वर्ष प्रदर्शित हुई ‘राजी’ के लाइफ टाइम कारोबार को पीछे छोडऩे में सफलता प्राप्त कर ली थी। ‘राजी’ भी विक्की कौशल की ही फिल्म थी, जिसमें उनके साथ आलिया भट्ट नजर आई थी। ‘राजी’ ने बॉक्स ऑफिस पर 123.84 करोड़ का कारोबार करने में सफलता प्राप्त की थी। ‘उरी’ की नजर अब राजकुमार राव और श्रद्धा कपूर की ‘स्त्री’ पर है जिसने बॉक्स ऑफिस पर 129.90 करोड़ का कारोबार किया था। गुरुवार के अनुमानित कारोबार के आधार पर यह फिल्म ‘स्त्री’ को भी पीछे छोड़ चुकी है।
इसके बाद अब उसकी नजर आयुष्मान खुराना की ‘बधाई हो’ पर है, जिसने 137.60 करोड़ का कारोबार किया है। इस फिल्म के रिकॉर्ड को भी संभवत: वह शुक्रवार या हद मार कर शनिवार को पीछे छोडऩे में कामयाब हो जाएगी। कल बॉक्स ऑफिस पर मणिकर्णिका और ठाकरे का प्रदर्शन होने जा रहा है जिसके चलते अब ‘उरी’ के कारोबार पर असर पड़ेगा। इसे देखते हुए ही यह संभावना बनती है कि बधाई हो के कारोबार को वह शनिवार को पीछे छोडऩे में कामयाब होगी।