टीवी की मशहूर एक्ट्रेस रीता भादुड़ी का 62 की उम्र में निधन, 10 दिनों से आईसीयू में थीं भर्ती

By: Priyanka Maheshwari Tue, 17 July 2018 11:50:04

टीवी की मशहूर एक्ट्रेस रीता भादुड़ी का 62 की उम्र में निधन, 10 दिनों से आईसीयू में थीं भर्ती

टीवी और फिल्मों में काम कर चुकीं एक्ट्रेस रीता भादुड़ी का 62 साल की उम्र में मुंबई के एक अस्पताल में निधन हो गया। वो बीते 10 दिनों से मुंबई के सुजय अस्पताल के आईसीयू में भर्ती थीं। उनके निधन की पुष्टि एक्टर अमित बहल ने की है। रीता भादुड़ी इन दिनों छोटे परदे के मशहूर सीरियल 'निमकी मुखिया' में दादी का किरदार निभा रही थीं। अमित बहल ने अपनी पोस्ट में लिखा है कि रीता भादुड़ी हमारे बीच नहीं रहीं, उनका अंत‍िम संस्कार 17 जुलाई को दोपहर 12 बजे अंधेरी ईस्ट, मुंबई में होगा। हम सबके लिए वो मां की तरह थीं, उन्हें बहुत याद करेंगे।

रीता भादुड़ी किडनी की समस्या से ग्रस्त थीं

आपको बता दें कि रीता भादुड़ी किडनी की समस्या से ग्रस्त थीं, जिसकी वजह से उन्हें हर दूसरे दिन डायलिसिस के लिए जाना पड़ता था। खराब सेहत के बावजूद रीता अपनी शूट‍िंग को पूरा कर रही थी, वो इन दिनों 'निम्मी मुखिया' शो में काम कर रही थीं।

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए बॉलीवुड, टीवी और मनोरंजन से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com