‘वीरे दी वेडिंग’ फिल्म में मास्टरबेशन वाले सीन पर ट्रोल हुईं स्वरा भास्कर, खुद दिया ट्रोलर्स को जवाब

By: Priyanka Maheshwari Mon, 04 June 2018 1:40:45

‘वीरे दी वेडिंग’ फिल्म में मास्टरबेशन वाले सीन पर ट्रोल हुईं स्वरा भास्कर, खुद दिया ट्रोलर्स को जवाब

सोनम कपूर आहूजा और करीना कपूर खान की हालिया रिलीज फिल्म ‘वीरे दी वेडिंग’ ने बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा रखा है। फिल्म ने पहले दिन 10 करोड़ से ज्यादा का कारोबार किया था। जिसके बाद यह ऐसी पहली महिला केन्द्रित फिल्म बन गई थी, जिसकी पहले दिन की कमाई डबल डिजिट में रही थी। इसके बाद ट्रेड एक्सपर्ट्स इससे पहले वीकेंड में धमाकेदार आंकड़ों की उम्मीद करने लगे थे।

ट्रेड एक्सपर्ट तरन आदर्श ने कुछ देर पहले ही फिल्म के पहले वीकेंड के आंकड़े लोगों के साथ साझा किए हैं, जिसके मुताबिक फिल्म की तीसरे दिन की कमाई 13.57 करोड़ रुपये रही है। अगर फिल्म की अब तक की पूरी कमाई की बात की जाए तो वो तीन दिन में 36.52 करोड़ रुपये हो गई है। लेकिन सिर्फ कमाई की वजह से ही नहीं, ये फिल्म स्वरा भास्कर के एक सीन की वजह से भी चर्चा में है। फिल्म में स्वरा भास्कर का एक सीन है, जिसमें वह मास्टरबेट करती नजर आ रही हैं। इस सीन को लेकर उन्हें सोशल मीडिया पर ट्रोल किया जा रहा है।

bollywood,veere di wedding,swara bhaskar,sonam kapoor,Kareena Kapoor,veere di wedding movie,veere di wedding masturbation scene,download veere di wedding movie ,बॉलीवुड,स्वरा भास्कर,करीना कपूर,वीरे दी वेडिंग

एक यूजर ने लिखा है कि वह ये फिल्म अपनी दादी के साथ देखने गया था और स्वरा के इस सीन की वजह से उसे शर्मिंदा होना पड़ा। दरअसल इस तरह के कई ट्वीट किए गए हैं कि दादी के साथ फिल्म देखने जाने पर हमें शर्मिंदा होना पड़ा और दादी ने कहा - मैं भारतीय हूं और वीरे दी वेडिंग पर शर्मिंदा हूं। इसे लेकर स्वरा भास्कर के फैंस ने उनके सपोर्ट में भी लिखा है। उन्होंने सवाल उठाया है कि सब लोग अपनी दादी के साथ फिल्म देखने क्यों जा रहे हैं? इस सब पर खुद स्वरा ने भी ट्रोलर्स को जवाब दिया है।

bollywood,veere di wedding,swara bhaskar,sonam kapoor,Kareena Kapoor,veere di wedding movie,veere di wedding masturbation scene,download veere di wedding movie ,बॉलीवुड,स्वरा भास्कर,करीना कपूर,वीरे दी वेडिंग

स्वरा ने लिखा है- ऐसा लगता है कि IT सेल ने टिकटें स्पॉन्सर कर दी हैं, या फिर ट्वीट्स को तो पक्का। इसके अलावा स्वरा ने ये भी ट्वीट किया है कि - मैं उम्मीद करती हूं कि पेड ट्रोल्स कम से कम अपने वाक्यों को तो बदल लेंगे, या कम से कम शब्दों की मात्राएं जांच कर ट्वीट करेंगे।

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए बॉलीवुड, टीवी और मनोरंजन से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com