लंदन के मैडम तुसाद म्यूजियम में लगा वरुण धवन का स्टेच्यू
By: Priyanka Maheshwari Tue, 30 Jan 2018 2:40:38
लंदन के मशहूर मैडम तुसाद म्यूजियम में अभिनेता वरुण धवन की मूर्ति लग चुकी है। वरुण का नाम विश्व की उन हस्तियों में शामिल हो गया है, जिनकी मूर्ति को लंदन के मशहूर मैडम तुसाद म्यूजियम में लगाया गया है। कुछ समय पहले इसकी घोषणा की गई थी। हांगकांग में मैडम तुसाद म्यूजियम की टीम ने वरुण का नाप लिया था। टीम ने वरुण की आंखों का कलर मैच किया था और उनकी बॉडी का नाप लिया था। टीम ने वरुण का हेयर कलर मैच करने के अलावा क्ले पर उनके हाथ का साइज भी लिया था।
अब म्यूजियम में उनका वेक्स स्टेच्यू बनकर तैयार है। स्टेच्यू की झलक वरुण धवन और उनके पिता डेविड धवन की मौजूदगी में सबके सामने आई है।
बता दें कि वरुण धवन ने इस समय बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाया हुआ है। वही बॉक्स ऑफिस पर 2 सौ करोड़ी फिल्में बद्रीनाथ की दुल्हनिया और जुड़वा-2 देने वाले वरुण धवन ने अपनी फीस में अचानक से दोगुनी बढ़ोतरी कर दी है। पहले जहाँ वे एक फिल्म के लिए 12 से 15 करोड़ की मांग करते थे अब वे 25 करोड़ से कम किसी फिल्म को साइन नहीं कर रहे हैं।
After imprinting on the hearts, @Varun_dvn becomes the youngest actor to become immortalized at #MadameTussauds! Congratulations!🎉 pic.twitter.com/7MDiZE7WYU
— Dharma Productions (@DharmaMovies) October 16, 2017
करण जौहर के बैनर तले बनी स्टूडेंट ऑफ द ईयर से शुरूआत करने वाले वरुण धवन को शुरूआत में 4 से 5 करोड़ मिला करते थे लेकिन उन्होंने लगातार 8 हिट, सुपर हिट फिल्मेें देकर स्वयं को बॉलीवुड के बड़े सितारों में शामिल करवा लिया है। उनकी अब तक प्रदर्शित सभी फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर धुआंधार कमाई की है। अब तक उनकी जितनी फिल्में प्रदर्शित हुई हैं उनमें से बद्रीनाथ की दुल्हनिया, एबीसीडी-2 और जुड़वा-2 ऐसी हैं, जिन्होंने 100 करोड़ से ज्यादा का कारोबार किया है। जुड़वा-2 गत वर्ष की तीसरी सबसे बड़ी हिट साबित हुई थी।
#madametussauds coming soon pic.twitter.com/pAR9SWGC8T
— Varun Dhawan (@Varun_dvn) October 16, 2017
मैडम तुसाद में अब तक जिन भारतीय हस्तियों की वैक्स स्टैच्यू लगाई गई है, उनमें अमिताभ बच्चन, शाहरुख खान, रितिक रोशन, ऐश्वर्या राय बच्चन, सलमान खान, करीना कपूर, माधुरी दीक्षित, कटरीना कैफ और सचिन तेंदुलकर शामिल हैं।