वरुण ने फिल्म 'सुई धागा' के लिए 3 महीने तक किया ऐसा, कई बार हाथ से न‍िकल आता था खून

By: Pinki Thu, 23 Aug 2018 11:41:09

वरुण ने फिल्म 'सुई धागा' के लिए 3 महीने तक किया ऐसा, कई बार हाथ से न‍िकल आता था खून

बॉलीवुड अभिनेता वरुण धवन Varun Dhawan अपनी आगामी फिल्म 'सुई धागा- मेड इन इंडिया Sui Dhaaga - Made in India' में टेलर की भूमिका में नज़र आ रहे है। अपने किरदार को बखूबी निभाने के लिए वरुण ने तीन महीने तक सिलाई सीखी। वरुण ने कहा, "मुझे पता था कि मेरे पास एक जिम्मेदारी है। मुझे मुझे लोगों को विश्वास दिलाना था कि मैं असली 'मास्टरजी' हूं। दर्शन (कॉस्ट्यूम डिजाइनर) और नूर भाई (सेट पर दर्जी) ने मेरी बहुत मदद की। मुझे इस कौशल को सीखने में तीन महीने लगे।"

उन्होंने कहा, "सिलाई सीखने का अनुभव आसान नहीं था। शुरुआत में मैं काफी परेशान हो गया था, सिलाई सीखने के क्रम में कई बार सुई मेरे हाथ में चुभ जाती थी, लेकिन मैं बहुत खुश हूं कि इस अभ्यास के जरिए मैंने एक नया कौशल सीख लिया।"

bollywood,varun dhawan,sui dhaaga,anushka sharma ,बॉलीवुड,वरुण धवन,सुई धागा,अनुष्का शर्मा

फिल्म में उनके किरदार का नाम मौजी है, इसमें अनुष्का शर्मा भी प्रमुख भूमिका में हैं।

देसी अंदाज की यह फिल्‍म मेक इन इंडिया थीम पर बनी है, जो इस साल 28 स‍ितंबर को रिलीज होगी। फिल्‍म, सुई-धागा शरत कटारिया के डायरेक्‍शन में बनी फिल्‍म है। इस फिल्‍म में वरुण धवन और अनुष्का शर्मा Anushka Sharma गरीब पति पत्नी के रोल में नजर आएंगे, जो खुद का व्‍यापार शुरू करते हैं।

bollywood,varun dhawan,sui dhaaga,anushka sharma ,बॉलीवुड,वरुण धवन,सुई धागा,अनुष्का शर्मा

ऐसी है फिल्‍म की कहानी-

मौजी एक सेठ के यहां नौकरी करता है और क‍िसी वजह से उसे निकाल द‍िया जाता है। उसके बाद पत्नी के कहने पर वह अपना काम शुरू करता है। पर‍िवार के व‍िरोध के बाद दोनों मौजी और ममता कपड़ा स‍िलने का काम करने लगते हैं। मौजी को लगता है कि कपड़े को बेचने के लिए इस पर मेड इन चाइना लिखना होगा। ये कहानी है मेड इन इंड‍िया की शुरुआत की।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए बॉलीवुड, टीवी और मनोरंजन से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com