इस छोटे बजट की फिल्म के लिए वरुण धवन ने ली आधी फीस

By: Priyanka Maheshwari Sun, 25 Feb 2018 00:08:57

इस छोटे बजट की फिल्म के लिए वरुण धवन ने ली आधी फीस

गत वर्ष बॉक्स ऑफिस पर दो फिल्मों के जरिए 350 करोड़ का कारोबार करने वाले सितारे वरुण धवन ने आगामी अप्रैल में प्रदर्शित होने वाली शूजीत सरकार की फिल्म ‘अक्टूबर’ के लिए अपने मेहनताने में 50 प्रतिशत की कमी करके शूजीत को फिल्म बनाने में बड़ी मदद की है।

प्राप्त समाचारों के अनुसार जब शूजीत सरकार पटकथा के साथ वरुण धवन से मिले और उन्हें अपनी फिल्म का बजट मात्र 20 करोड़ बताया तो वरुण धवन ने पटकथा सुनने के बाद तुरंत ही आधे मेहनताने में इस फिल्म को करना स्वीकार कर लिया।

‘अक्टूबर’ शूजीत सरकार और जूही चतुर्वेदी की एक साथ तीसरी फिल्म है। इससे पहले जूही ने शूजीत सरकार निर्मित विक्की डोनर और पीकू की कथा पटकथा लिखी है। वरुण धवन के साथ इस फिल्म में बनिता संधू नामक नई तारिका दिखायी देगी। यह इस वर्ष वरुण धवन की पहली प्रदर्शित फिल्म होगी। इसके बाद वे सुई धागा में दिखायी देंगे, जिसकी शूटिंग हाल ही में शुरू हुई है।

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए बॉलीवुड, टीवी और मनोरंजन से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com