साल 2018 में अपनी गर्लफ्रेंड नताशा दलाल से शादी करेंगे वरुण धवन!!

By: Priyanka Maheshwari Tue, 02 Jan 2018 3:56:14

साल 2018 में अपनी गर्लफ्रेंड नताशा दलाल से शादी करेंगे वरुण धवन!!

अपने सात साल के सफर में वरुण धवन ने अब तक नौ फिल्मों में नायक के तौर पर काम किया है, जिसमें से तीन फिल्मों—एबीसीडी-2, बद्रीनाथ की दुल्हनिया और जुड़वा-2 ने सौ करोड से ज्यादा कारोबार किया है। रोहित शेट्टी निर्देशित 'दिलवाले' ने 150 करोड का कारोबार किया था, लेकिन इसे शाहरुख खान की फिल्म माना गया। जुड़वा-2 सोलो नायक के तौर पर वरुण धवन की अब तक की सबसे बड़ी फिल्म साबित हुई है। आने वाले वर्ष में उनकी दो फिल्मों का प्रदर्शन होने जा रहा है, जिनमें से एक फिल्म सुजीत सरकार की ‘अक्टूबर’ है, जो अपनी अलग तरह की फिल्मों पिंक, विक्की डोनर, पीकू के लिए जाने जाते हैं। इस फिल्म से न सिर्फ वरुण धवन बल्कि बॉलीवुड भी खासा आशान्वित है।

वही पिछले कुछ समय से वरुण धवन की शादी की खबरें लगातार सुर्खियों में थी और हर किसी को लग रहा था कि वरुण धवन जल्द ही अपनी कथित गर्लफ्रेंड नताशा से शादी करने जा रहे हैं। बता दे, नताशा दलाल पेशे से फैशन डिज़ाइनर है। कहा जा रहा था 2018 मध्य तक वरुण धवन शादी करने की योजना बना रहे हैं और इसलिए वो नए घर में शिफ्ट हुए हैं। लेकिन अब वरुण धवन ने इस पर बयान दिया है और कहा कि वो जरुर शादी करना चाहेंगे लेकिन उनका परिवार इसके बारे में क्या सोचता है ये उन्हें नहीं पता। उनका मानना है कि चूंकि वो पंजाबी परिवार से हैं इसलिए उनके पैरेंट्स पारंपरिक तरीके से ही उनकी शादी करेंगे। अपने नए घर में शिफ्ट करने के बारे में भी वरुण धवन ने कहा कि वो काफी दिनों से अपने इस फेज को इंज्वॉय करना चाहते थे और अब जाकर उनका ये सपना भी पूरा हो गया।

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए बॉलीवुड, टीवी और मनोरंजन से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com