वरुण धवन के साथ ABCD3 में नज़र आयेगी कटरीना कैफ

By: Priyanka Maheshwari Mon, 05 Mar 2018 01:26:15

वरुण धवन के साथ ABCD3 में नज़र आयेगी कटरीना कैफ

बॉलीवुड के गलियारों से आ रहीं खबरों की मानें तो वरुण और कटरीना बहुत ही जल्द एक फिल्म में साथ काम करने जा रहे हैं। बताया जा रहा है कि ‘ए.बी.सी.डी.’ फिल्म सीरीज की तीसरी कड़ी में यह दोनों अपने डांस का जौहर दिखायेंगे। हमें इस बात का अंदाजा तभी लग गया था जब कटरीना ने कुछ समय पहले अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर अर्जुन और वरुण के साथ एक तस्वीर साझा की थी। हालांकि उस समय हम सोच रहे थे कहीं यह तीनों ‘गुंडे 2’ के लिए तो हाथ नहीं मिला रहे हैं लेकिन बात कुछ और ही थी।

आपको बता दें कि इन दोनों ने अपनी नई फिल्म ‘ए.बी.सी.डी. 3’ शुरू करने से पहले ही फैंस को इशारे देना शुरू कर दिए हैं। कल कटरीना कैफ ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर फिल्म ‘जीरो’ के सेट से एक तस्वीर साझा की थी, जिस पर वरुण धवन ने चौंकाने वाला कमेंट किया था। वरुण धवन ने कटरीना कैफ की तस्वीर को देखने के बाद लिखा था कि तस्वीर में दिखने वाली दीवार उन्हें काफी पसंद आयी है।

A post shared by Katrina Kaif (@katrinakaif) on

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए बॉलीवुड, टीवी और मनोरंजन से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com