‘उरी’: तीसरे सप्ताह में 2018 की तीन बड़ी फिल्मों को पीछे छोड़ा

By: Geeta Fri, 01 Feb 2019 4:00:33

‘उरी’: तीसरे सप्ताह में 2018 की तीन बड़ी फिल्मों को पीछे छोड़ा

गत महीने की 11 तारीख को प्रदर्शित हुई फिल्म ‘उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक’ ने बॉक्स ऑफिस पर 21 दिन का सफर पूरा कर लिया है। अपने तीसरे सप्ताह में उसने बॉक्स ऑफिस पर ‘मणिकर्णिका: द क्वीन ऑफ झांसी’ से मुकाबला करते हुए 35 करोड़ का कारोबार किया है, जिसने ट्रेड पंडितों को हैरान कर दिया है। जब मणिकर्णिका ने पहले हफ्ते में सिर्फ 64 करोड़ का कारोबार किया है।

bollywood,uri,uri the surgical strike box office collection,padmavat,simmba,sanju,uri ,बॉलीवुड,उरी,उरी बॉक्स ऑफिस,पद्मावत,सिम्बा,संजू

तीसरे सप्ताह के 35 करोड़ के कारोबार के साथ ‘उरी’ ने गत वर्ष की सर्वाधिक कमाई वाली तीन फिल्मों को पीछे छोड़ दिया है। इस मामले में उसने संजय लीला भंसाली की ‘पद्मावत’, राजकुमार हिरानी की ‘संजू’ और रोहित शेट्टी की ‘सिम्बा’ को पीछे छोड़ दिया है। इन तीनों फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर तीसरे सप्ताह में क्रमश: 31.75 (पद्मावत), 31.62 (संजू) और 20.06 (सिम्बा) करोड़ की कमाई की थी।

bollywood,uri,uri the surgical strike box office collection,padmavat,simmba,sanju,uri ,बॉलीवुड,उरी,उरी बॉक्स ऑफिस,पद्मावत,सिम्बा,संजू

‘मणिकर्णिका’ के मुकाबले ‘उरी’ का कारोबार ट्रेड पंडितों को हैरान कर रहा है। अब कहा जा रहा है कि यह फिल्म चौथे सप्ताह में भी शानदार कारोबार करने में सफल होगी। हालांकि इस सप्ताह उसे जहाँ मणिकर्णिका से मुकाबला करना पड़ रहा है, वहीं दूसरी ओर उसके साथ ‘एक लडक़ी को देखा तो ऐसा लगा’ भी जिसका प्रदर्शन आज ही हुआ है। इस फिल्म की भी सर्वत्र तारीफ हो रही है। फिर भी अनुमान लगाया जा रहा है कि यह फिल्म अपने चौथे सप्ताह में बॉक्स ऑफिस पर लगभग 15 करोड़ तक का कारोबार करने में सफल हो जाएगी।

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए बॉलीवुड, टीवी और मनोरंजन से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com