उत्तरप्रदेश में टैक्स फ्री हुई ‘उरी’, बॉक्स ऑफिस पर पड़ेगा फर्क
By: Geeta Tue, 29 Jan 2019 5:50:01
गत 18 दिनों से दर्शकों के दिलों पर राज कर रही लेखक निर्देशक आदित्य धर की फिल्म ‘उरी’ को उत्तरप्रदेश में टैक्स फ्री घोषित कर दिया गया है। उत्तरप्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को प्रयागराज में कुंभ मेले में कैबिनेट बैठक में इस बात की घोषणा की। बैठक में योगी ने 600 किमी लंबे गंगा एक्सप्रेस वे का ऐलान किया।
गौरतलब तब है कि आदित्य धर की फिल्म ‘उरी: द सर्जिकल स्ट्राकस’ वर्ष 2016 में भारतीय सेना द्वारा पाकिस्तान में की गई सर्जिकल स्ट्राइक पर बनी फिल्म है। सिर्फ 25 करोड़ के बजट में बनी यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अब तक की हाइस्ट ग्रोसिंग फिल्म बन गई है। बॉक्स ऑफिस पर इस फिल्म ने अपने 18 दिन के सफर में अब तक लगभग 160 करोड़ का कारोबार करने में सफलता प्राप्त कर ली है।
#UriTheSurgicalStrike declared tax-free in Uttar Pradesh... Exempted from state GST. #UP #Uri #TaxFree
— taran adarsh (@taran_adarsh) January 29, 2019
हाल ही में इस फिल्म को रक्षा मंत्री निर्मला सीमारमण ने पूर्व सैनिकों व उनके परिवार के साथ देखा था। उन्होंने भी इस फिल्म की जमकर तारीफ की थी। उन्होंने ट्वीट करते हुए कहा था, ‘क्या पावर पैक्ड फिल्म है। आदित्य धर औश्र रॉनी स्क्रूवाला। विक्की कौशल, परेश रावल और यामी गौतम ने बहुत अच्छा काम किया। थिएटर के अंदर के लोगों की एनर्जी को रिचार्ज कर दिया।