‘उरी’ की उड़ान जारी, 200 करोड़ का लक्ष्य, क्या होगा पूरा
By: Geeta Tue, 29 Jan 2019 5:55:01
बॉक्स ऑफिस पर उरी की सफलता की परवान जारी है। पिछले 18 दिनों से लगातार सधा हुआ कारोबार करती आ रही ‘उरी’ ने अपने तीसरे सप्ताह के सोमवार को बॉक्स ऑफिस पर 3.40 करोड़ का कारोबार करते हुए स्वयं को 160 करोड़ के पार पहुँचा लिया है। अब उसका लक्ष्य बॉक्स ऑफिस पर 175 करोड़ और फिर 200 करोड़ को प्राप्त करने का है। चौथे सप्ताह के वीकेंड तक यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर 178 करोड़ के आंकड़े को छूने में सफल हो जाएगी यह निश्चित है।
वर्ष 2019 की पहली 100 करोड़ी और ब्लॉकबस्टर साबित हो चुकी फिल्म ‘उरी’ सफलता के रथ पर ऐसी सवार है कि वह रुकने का नाम नहीं ले रही है। गत शुक्रवार को अपने तीसरे सप्ताह के सफर पर निकली इस फिल्म ने 3रे वीकेंड में बॉक्स ऑफिस पर शानदार कारोबार करते हुए लगभग 24 करोड़ का कारोबार किया था। तीसरे शुक्रवार को इस फिल्म ने 4.40, शनिवार को 9.75, रविवार 9.20 और सोमवार को 3.40 करोड़ का कारोबार करते हुए कुल 160.78 करोड़ का कारोबार करने में सफलता प्राप्त कर ली है। अब उसकी नजर 175 करोड़ और लक्ष्य 200 करोड़ पर है।
उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक के कारोबार को देखते हुए टे्रड विश्लेषकों का मानना है कि यह इस वर्ष की पहली 200 करोड़ी फिल्म साबित हो सकती है। मणिकर्णिका के प्रदर्शन के बावजूद ‘उरी’ के तीसरे वीकेंड के कारोबार को देखते हुए यह कहा जाने लगा है कि यह 200 करोड़ की कमाई करने में सफल होगी। इस फिल्म ने पहले सप्ताह में 71.26 करोड़, दूसरे सप्ताह में 62.77 करोड़ रुपये का कारोबार किया था।
#UriTheSurgicalStrike refuses to slow down... The josh is intact... [Week 3] Fri 4.40 cr, Sat 9.75 cr, Sun 9.20 cr, Mon 3.40 cr. Total: ₹ 160.78 cr. India biz. #Uri #HowsTheJosh
— taran adarsh (@taran_adarsh) January 29, 2019
उरी के 150 करोड़ के आंकड़े को पार करते ही इसने इस सप्ताह प्रदर्शित हुई मणिकर्णिका की नायिका कंगना रनौत की पिछली हिट फिल्म ‘तनु वेड्स मनु रिटन्र्स’ को पीछे छोड़ दिया है। 40 से 45 करोड़ के बजट में बनी फिल्मों की श्रेणी में यह रिकॉर्ड कंगना रनौत के नाम था, जिनकी फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 148.84 करोड़ का कारोबार किया था। बॉक्स ऑफिस के सूत्रों का कहना है कि ‘उरी’ ने मुम्बई सर्किट से 50 करोड़ और दिल्ली-यूपी सर्किट से 25 करोड़ का कारोबार करने में सफलता प्राप्त की है।