'पद्मावत' और 'पैडमैन' के टकराव से घबराई ट्विंकल, दिया चौकाने वाला बयान!!
By: Priyanka Maheshwari Mon, 15 Jan 2018 5:26:59
संजय लीला भंसाली की विवादों से घिरी फिल्म 'पद्मावत' आखिरकार 25 जनवरी को रिलीज़ हो रही है लेकिन इसी दिन आर. बाल्की की फिल्म 'पैडमैन' भी रिलीज़ हो रही है। दो बड़ी फिल्में एक ही दिन रिलीज होने वाली हैं और इसे इस साल बॉलिवुड का सबसे बड़ा क्लैश कहा जा रहा है।
यह तय है कि पद्मावत के सामने होने पर अक्षय कुमार की पैडमैन को बॉक्स ऑफिस पर खासा खामियाजा उठाना पडेगा। 'पैडमैन' से निर्माता निर्देशक को उम्मीद थी कि यह 150 करोड़ के आंकडे को पार कर जाएगी लेकिन जब से 'पद्मावती' की घोषणा हुई है तब से उनकी उम्मीद आधी रह गई है। इसका एक मजबूत आधार भी है। महंगाई के इस दौर में दर्शक एक साथ दो फिल्मों को देखना वहन नहीं कर सकता। वो उस फिल्म को देखना पसन्द करेगा जिसके प्रति उसके परिवार का लगाव होगा। पैडमैन और पद्मावती के मुकाबले में दर्शक पद्मावती को पहले नम्बर पर देखना पसन्द करेंगे। इस बात के चलते अक्षय कुमार की फिल्म का व्यवसाय कम होगा। अब बॉक्स ऑफिस को उम्मीद है कि पैडमैन 60 से 70 करोड का कारोबार करने में कामयाब होगी।
वही इस नुकशान का अहसास 'पैडमैन' से बतौर प्रोड्यूसर डेब्यू कर रहीं ट्विंकल खन्ना को भी लगने लग गया है। उन्होंने इन दोनों फिल्मों के टकराव को नुकसानदेह बताया है। ट्विंकल खन्ना ने कहा कि, बॉक्स ऑफिस पर यह क्लैश दोनों फिल्मों के लिए अच्छा नहीं है, हालांकि 'पद्मावत' के मेकर्स को रिलीज डेट के लिए काफी संघर्ष करना पड़ा है, लेकिन मेरी इच्छा थी कि भंसाली की फिल्म 'पैडमैन' से एक हफ्ते पहले या एक हफ्ते बाद रिलीज होती। ट्विंकल खन्ना ने आगे बताया, हमें अपनी फिल्म के कंटेंट पर भरोसा है, इसीलिए हम अपनी रिलीज डेट के साथ छेड़छाड़ नहीं करना चाहते। 'पैडमैन' 25 जनवरी को ही रिलीज होगी और हम इससे खुश हैं। पहले चर्चा थी कि 'पद्मावत' की वजह से 'पैडमैन' की डेट आगे खिसकेगी लेकिन निर्माता पहले से निर्धारित डेट पर ही फिल्म रिलीज को तैयार हैं, हालांकि 'पद्मावत' के ठीक एक दिन बाद रिलीज होने वाली फिल्म 'अय्यारी' की डेट्स आगे बढ़ा दी गई।