प्‍लेन में 7 मच्‍छर मारने के बाद बोली ट्विंकल खन्‍ना - डूबने की बजाय डेंगू से मरने का खतरा ज्‍यादा है

By: Priyanka Maheshwari Sat, 21 Apr 2018 1:32:42

प्‍लेन में 7 मच्‍छर मारने के बाद बोली ट्विंकल खन्‍ना - डूबने की बजाय डेंगू से मरने का खतरा ज्‍यादा है

अक्षय कुमार की पत्नी ट्विंकल खन्ना अपने सोशल मीडियो पोस्ट को लेकर काफी चर्चा में रहती हैं। हाल ही में ट्विंकल ने अपने ट्विटर अकाउंट पर एक पोस्ट की है जिसमे उन्होंने एयरलाइंस की बुरी हालत के बारे में लिखा है। ट्विंकल ने अपने ट्विटर अकांउट से पोस्ट कर लिखा है, 'मुंबई से टेकऑफ करती एयरलाइन-जिंदगी की रक्षा करने वाली चीजों की बजाय कृपया सीट के नीचे ओडोमॉस भी रखें। अभी अभी 7 मच्छर मारे। डूबने की बजाय डेंगू से मरने का खतरा ज्यादा है।' ट्विंकल के इस पोस्ट के आने के बाद उनके फॉलोर्स ने ट्विंकल के इस पोस्ट में कमेंट करने शुरू कर दिए।

# एक यूजर ने लिखा, ‘अपने नेशनलिस्ट पति को कहिए कि अब इस सब्जेक्ट पर फिल्म बनाएं।’

# दूसरे यूजर ने मजाकिया अंदाज में लिखा, ‘BYOO – Bring Your Own Odomos अपना ओडोमॉस खुद लाएं।’ एक अन्य यूजर ने लिखा- आपके सात खून माफ, अब आप और क्या एक्सपेक्ट करती हैं एयरलाइंस से।

# एक यूजर लिखता है- मच्छर-अब इससे कुछ नहीं होगा, हमने अपने आपको अपग्रेड कर लिया है। जहां लोग ट्विंकल के इस पोस्ट का मजाक उड़ाते नजर आए। वहीं कुछ यूजर्स ने ट्विंकल पर सवाल खड़े करते हुए कहा कि उन्होंने अपने पोस्ट में एयरलाइंस का नाम क्यों नहीं मेंशन किया है।

# एक यूजर ने ट्विंकल के पोस्ट पर लिखा, ‘आपने एयरलाइंस का नाम नहीं बताया। आपको उसका नाम बताते हुए शर्म क्यों आ रही है।’

तो एक यूजर ने एयरलाइंस के बर्ताव को लेकर चुटकी लेते हुए कहा- तुम स्मार्ट हो जो फ्लाइट में कंप्लेंट नहीं की। नहीं तो एयरलाइंस का स्टाफ तुमसे बहुत नाराज हो जाता। ऐसे में तुम्हारे हसबेंड उस फ्लाइट को खरीद लेते तुम्हारे लिए।

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए बॉलीवुड, टीवी और मनोरंजन से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com