सुने एक और रीक्रिएट गीत, ‘पैसा ये पैसा’ टोटल धमाल का पहला गीत

By: Geeta Tue, 29 Jan 2019 6:19:03

सुने एक और रीक्रिएट गीत, ‘पैसा ये पैसा’ टोटल धमाल का पहला गीत

हाल ही में कार्तिक आर्यन और कृति सेनन की फिल्म ‘लुका छिपी’ का पहला गीत जारी हुआ था जो 1997 में आई अफलातून के गीत ‘पोस्टर छपवा दो’ का रीमिक्स था और अब इंद्र कुमार ने अपनी फिल्म ‘टोटल धमाल’ का पहला गीत ‘पैसा ये पैसा’ जारी किया है जिसे जारी होने के घंटे भर में ही यूट्यूब पर 33 हजार से ज्यादा लोगों ने देख लिया था। इस गीत में फिल्म की पूरी स्टार कास्ट एक साथ नाचते हुए नजर आ रही है। गौरतलब है कि कुछ दिनों पूर्व ही इस फिल्म का ट्रेलर जारी किया गया था, जिसे दर्शकों ने बहुत पसन्द किया है।

टोटल धमाल के इस गीत की धुन स्वयं भू शोमैन सुभाष घई की फिल्म ‘कर्ज’ के गीत ‘पैसा ये पैसा. . .’ से ली गई है। इस गीत को इंद्र कुमार ने रीमिक्स की जगह मूल गीत की तरह पेश किया है। इससे इसकी तुलना पुराने गीत से कम होगी और श्रोता व दर्शक जल्दी इससे जुड़ जाएंगे।

‘टोटल धमाल’ इंद्र कुमार की सफल फ्रेंचाइजी ‘धमाल’ का तीसरा भाग है। सीरीज की पिछली दोनों फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर बेहतरीन कारोबार किया था। नई फिल्म में जहाँ अरशद वारसी, जावेद जाफरी, आशीष चौधरी, रितेश देशमुख नजर आ रहे हैं वहीं इस सीरीज में पहली बार अनिल कपूर, अजय देवगन, संजय मिश्रा और माधुरी दीक्षित को जोड़ा गया है। पिछली दो फिल्मों में नजर आए संजय दत्त इस फिल्म में नहीं हैं।

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए बॉलीवुड, टीवी और मनोरंजन से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com