स्वयं को दबाव में महसूस कर रहे हैं टाइगर श्रॉफ, इस साल दो फिल्मों का प्रदर्शन

By: Geeta Fri, 01 Feb 2019 01:07:49

स्वयं को दबाव में महसूस कर रहे हैं टाइगर श्रॉफ, इस साल दो फिल्मों का प्रदर्शन

बॉलीवुड में गत वर्ष ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘बागी-2’ देने वाले टाइगर श्रॉफ को लेकर पिछले दिनों समाचार आए थे कि उन्हें हॉलीवुड फिल्मों में काम करने का प्रस्ताव मिल रहा है, लेकिन उन्होंने अपने पिता की बात को मानते हुए स्वयं को फिलहाल चार-पाँच साल तक बॉलीवुड में ही सक्रिय रहने का मानस बना लिया है। इन दिनों टाइगर श्रॉफ ऋतिक रोशन के साथ एक अनाम फिल्म की शूटिंग कर रहे हैं, वहीं वे दूसरी ओर करण जौहर के प्रोडक्शन में बन रही फिल्म स्टूडेंट ऑफ द ईयर-2 को भी पूरा करने में लगे हुए हैं। इसके अतिरिक्त वे जल्द ही अहमद खान के निर्देशन में बागी-3 की शूटिंग शुरू करने जा रहे हैं जिसका आगामी वर्ष 6 मार्च को प्रदर्शित होना तय है।

हाल ही में डब्बू रतनानी के कैलेण्डर लांच के अवसर पर पहुंचे टाइगर श्रॉफ से मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि, वह अपनी आगामी फिल्मों ‘स्टूडेंट ऑफ द ईयर-2’ और ‘बागी-3’ के प्रदर्शन को लेकर दबाव महसूस कर रहे हैं। उन्होंने 2018 में ‘बागी-2’ जैसी सफल फिल्म की थी। इस मौके पर टाइगर ने यह पूछे जाने पर कि क्या वह ‘बागी-2’ को मिली शानदार प्रतिक्रिया के बाद अपनी आगामी फिल्मों को लेकर दबाव महसूस कर रहे हैं, तो उन्होंने कहा, ‘बिल्कुल। दबाव है क्योंकि मैंने बागी-2 के इतना शानदार प्रदर्शन करने की उम्मीद नहीं की थी, जो कि इसने की। एक फ्रेंचाइजी के तौर पर ‘बागी’ सीरीज की फिल्म से लोगों को काफी अपेक्षाएं हैं और सिर्फ यही नहीं, मैं ‘स्टूडेंट ऑफ द ईयर-2’ भी कर रहा हूं जो कि बहुत बड़ी फ्रेंचाइजी है।’

bollywood,tiger shroff,student of the year 2,baaghi 3 ,बॉलीवुड,टाइगर श्रॉफ,स्टूडेंट ऑफ द ईयर-2,बागी-3

इन दोनों फिल्मों के अलावा टाइगर यशराज प्रोडक्शंस की एक फिल्म में अपने आदर्श ऋतिक रोशन के साथ नजर आएंगे। फिल्म का नाम अभी तय नहीं हुआ है। इन दिनों इस फिल्म की शूटिंग जारी है। बताया जा रहा है कि यह जबरदस्त एक्शन से भरपूर फिल्म होगी जिसमें यह दोनों सितारे आमने सामने होंगे। इस फिल्म का निर्देशन सिद्धार्थ आनन्द कर रहे हैं जो इससे पहले बॉलीवुड को बैंग-बैंग जैसी फिल्म दे चुके हैं।

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए बॉलीवुड, टीवी और मनोरंजन से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com