इस बार दिशा पाटनी और टाइगर के साथ दिखीं उनकी बहन कृष्णा श्रॉफ, डिनर पर यूं हुए स्पॉट, देखे वीडियो

By: Priyanka Maheshwari Thu, 20 Dec 2018 3:11:23

इस बार दिशा पाटनी और टाइगर के साथ दिखीं उनकी बहन कृष्णा श्रॉफ, डिनर पर यूं हुए स्पॉट, देखे वीडियो

बॉलीवुड ऐक्टर टाइगर श्रॉफ (Tiger Shroff) और दिशा पाटनी (Disha Patani) की जोड़ी अक्सर चर्चा में रहती हैं। हालांकि, इन दोनों ने अपने रिश्तें को लेकर खुलकर कभी बात नही करी लेकिन अक्सर दोनों को एक साथ देखा गया है। वही एक बार दोनों को डेट करते हुए देखा गया। हालांकि, इस बार इस कपल के साथ टाइगर श्रॉफ की बहन कृष्णा श्रॉफ (Krishna Shroff) भी दिखाई दीं। मुंबई में डिनर के लिए दिशा पटानी के साथ टाइगर श्रॉफ के अलावा उनकी बहन भी पहुंचीं। रेस्टोरेंट के बाहर मौजूद कैमरापर्सन ने इस मोमेंट को अपने कैमरे में कैप्चर कर लिया। सोशल मीडिया पर यह वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें टाइगर श्रॉफ गाड़ी चलाने जा रहे हैं और बगल में दिशा पटानी बैठी हैं, जबकि पीछे उनकी बहन कृष्णा भी साथ में हैं। टाइगर श्रॉफ ब्लैक और ब्लू आउटफिट में दिखे।

bollywood,tiger shroff,disha patani,krishna shroff ,बॉलीवुड,टाइगर श्रॉफ,दिशा पाटनी,कृष्णा श्रॉफ

bollywood,tiger shroff,disha patani,krishna shroff ,बॉलीवुड,टाइगर श्रॉफ,दिशा पाटनी,कृष्णा श्रॉफ

bollywood,tiger shroff,disha patani,krishna shroff ,बॉलीवुड,टाइगर श्रॉफ,दिशा पाटनी,कृष्णा श्रॉफ

bollywood,tiger shroff,disha patani,krishna shroff ,बॉलीवुड,टाइगर श्रॉफ,दिशा पाटनी,कृष्णा श्रॉफ

bollywood,tiger shroff,disha patani,krishna shroff ,बॉलीवुड,टाइगर श्रॉफ,दिशा पाटनी,कृष्णा श्रॉफ

बता दें कि अफेयर की चर्चाओं के बीच दिशा और टाइगर की जोड़ी 'बागी 2' में नजर आई, जिसे दर्शकों ने काफी पसंद भी किया। दिशा जहां इन दिनों अपनी फिल्म 'भारत' में व्यस्त चल रही हैं वहीं टाइगर 'स्टूडेंट ऑफ द इयर 2' की तैयारी में लगे हैं।

bollywood,tiger shroff,disha patani,krishna shroff ,बॉलीवुड,टाइगर श्रॉफ,दिशा पाटनी,कृष्णा श्रॉफ

एक और सुपरहिट की तैयारी, ‘बागी-3’

वर्ष 2018 में बॉक्स ऑफिस पर ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘बागी-2’ देने वाले टाइगर श्रॉफ (Tiger Shroff) ने इस सीरीज की अगली फिल्म के दो पोस्टर जारी करते हुए वर्ष 2020 की पहली 200 करोड़ी फिल्म आने का ऐलान कर दिया है। गौरतलब है कि इस वर्ष साजिद नाडियाडवाला निर्मित और अहमद खान द्वारा निर्देशित ‘बागी-2’ ने पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर 25 करोड़ से ज्यादा की ओपनिंग लेते हुए लाइफ टाइम 168 करोड़ का कारोबार करने में सफलता प्राप्त की थी। निर्माताओं ने इस फिल्म के प्रदर्शन से पूर्व ही इसके तीसरे भाग की घोषणा कर दी थी। इसके साथ ही यह भी कहा गया था कि बागी-3 में पहले से भी ज्यादा जबरदस्त एक्शन दृश्य दर्शकों को देखने को मिलेंगे।

टाइगर श्रॉफ द्वारा जारी किए गए पोस्टरों में इस फिल्म के प्रदर्शन की तिथि भी सामने आ गई है। यह फिल्म वर्ष 2020 में 6 मार्च को प्रदर्शित होगी। बागी और 'बागी-2' में नायिकाओं के तौर पर श्रद्धा कपूर और दिशा पटानी नजर आई हैं लेकिन 'बागी-3 (Baaghi 3)' के लिए कहा जा रहा है कि टाइगर के सामने किसी दूसरी नायिका को पेश किया जाएगा।

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए बॉलीवुड, टीवी और मनोरंजन से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com