शर्टलेस अवतार में जस्टिन बीबर के गाने पर टाइगर श्रॉफ ने दिखाए अपने डांसिंग स्किल्स, वीडियो वायरल

By: Priyanka Maheshwari Sun, 12 Aug 2018 11:02:48

शर्टलेस अवतार में जस्टिन बीबर के गाने पर टाइगर श्रॉफ ने दिखाए अपने डांसिंग स्किल्स, वीडियो वायरल

अभिनेता टाइगर श्रॉफ ने अपनी एक्टिंग के साथ-साथ अपनी डांसिंग स्किल्स से बॉलीवुड में एक अलग ही जगह बना ली है। अक्सर टाइगर सोशल मीडिया अकाउंट पर अपने डांसिंग वीडियो अपलोड करते हैं, जिन्हें वायरल होने में जरा भी वक्त नहीं लगता।

हाल ही में शुक्रवार को उन्होंने हॉलीवुड सिंगर जस्टिन बीबर के गाने पर ऐसा डांस किया है, जिसे देखने के बाद आप उनकी अदाओं पर कायल हो जाएंगे! टाइगर अपने लेटेस्ट वीडियो में सिंगर जस्टिन बीबर के साल 2015 के सुपरहिट गाने 'Where Are U Now' पर थिरके रहे हैं। गाने में टाइगर पहले शर्टलेस अवतार में अपनी बॉडी दिखा रहे हैं। अगले ही सीन में वह टी-शर्ट पहने नजर आ रहे हैं। वैसे, इस वीडियो में टाइगर ने कई आउटफिट बदले हैं। बावजूद इसके उनके डांस से नजर हटाना मुश्किल हैं।

बता दे, टाइगर श्रॉफ ने हाल ही में धर्मा प्रोडक्शन्स की अगली फिल्म 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2' की शूटिंग देहरादून में पूरी की है। फिल्म के निर्देशक पुनीत मल्होत्रा हैं। यह 2012 में आई करण जौहर की फिल्म का सीक्वल है। 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2' में चंकी पांडेय की बेटी अनन्या पांडेय के अलावा तारा सुतारिया नजर आंगी। अनन्या को अक्सर शाहरुख खान की बेटी सुहाना खान के साथ देखा जाता है। अनन्या पांडे, सुहाना खान और संजय कपूर की बेटी शनाया कपूर तीनों बेस्ट फ्रेंड्स हैं।

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए बॉलीवुड, टीवी और मनोरंजन से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com