दमदार एक्शन से भरपूर 'बागी 2' का ट्रेलर, टाइगर का लुक काबिल-ए-तारीफ

By: Priyanka Maheshwari Wed, 21 Feb 2018 4:17:21

दमदार एक्शन से भरपूर 'बागी 2' का ट्रेलर, टाइगर का लुक काबिल-ए-तारीफ

टाइगर श्रॉफ की फिल्म 'बागी 2' का ट्रेलर रिलीज हो चुका है। फिल्म का ट्रेलर काफी दमदार है। इस 2 मिनट 45 सेकेंड के ट्रेलर में आपको दिशा और टाइगर की दमदार केमिस्ट्री के अलावा जबरदस्त एक्शन देखने को मिलेगा। फिल्म में टाइगर की लुक की बात की जाए तो वो काबिल-ए-तारीफ है।

ट्रेलर रिलीज करने के लिये टाइगर और दिशा पटानी चॉपर से मुंबई पहुचे थे। बागी 2 ऐसी फिल्म है जिसके ट्रेलर रिलीज करने के लिए कई खास तैयारियां की गयी थी। ऐसा पहली बार हुआ है जब किसी ट्रेलर को रिलीज करने के लिए ही इतना पैसा खर्च किया जा रहा हो।

बागी 2 ट्रेलर को कुछ ही मिनटों में सैंकड़ों लोग देख चुके हैं। फैंस फिल्म के ट्रेलर का इंतजार बेसब्री से कर रहे थे। टाइगर इस फिल्म में नए अवतार में नजर आने वाले हैं। कुछ ही मिनटों में फिल्म का ट्रेलर सोशल मीडिया पर ट्रेंड करने लगा है। फिल्म को साजिद नाडियाडवाला प्रड्यूस कर रहे हैं। फिल्म का बजट भी अच्छा खासा है। फिल्म को अहमद खान ने डायरेक्ट किया है।

bollywood,bollywood news,tiger shroff,baaghi 2,trailer,disha patani ,बॉलीवुड,बॉलीवुड न्यूज़,टाइगर श्रॉफ,बागी 2,ट्रेलर

वही कुछ देर पहले इस फिल्म से जुड़ा एक पोस्टर रिलीज़ कर दिया गया था जिसमे टाइगर के साथ उनकी हीरोइन दिशा पाटनी टफ लुक देती नजर आ रही हैं।

बता दे, फिल्म बागी 2 रिलीज भी नहीं हुई उससे पहले ही बागी फ्रेंचाइजी की बागी 3 का ऐलान भी हो चुका है। बागी 2 के ट्रेलर रिलीज होने से पहले ही साजिद नाडियाडवाला ने बागी 3 की अनाउंसमेंट कर दी है। साजिद के फेवरेट स्टार कास्ट में से एक टाइगर बागी 3 में भी नजर आएंगे। टाइगर श्रॉफ के अलावा मनोज बायपेयी, रणदीप हु़डा और प्रतीक बब्बर जैसी सुपरस्टार भी हैं। फिल्म 30 मार्च को रिलीज होगी।

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए बॉलीवुड, टीवी और मनोरंजन से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com