बागी-2: 2रा दिन 55 करोड़ के पार, 4थे दिन 100 करोड़

By: Geeta Sun, 01 Apr 2018 00:04:42

बागी-2: 2रा दिन 55 करोड़ के पार, 4थे दिन 100 करोड़

तमाम उम्मीदों और कयासों को धत्ता बताते हुए टाइगर श्रॉफ अभिनीत और अहमद खान निर्देशित बागी-2 ने पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर वर्ष का पहला बड़ा धमाका करते हुए पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर 25 करोड़ से ज्यादा का कारोबार करने में सफलता प्राप्त करके स्वयं को इस वर्ष की पहली सबसे तेज गति से सौ करोड़ी फिल्म होने की कतार में लगा लिया है। फिल्म प्रदर्शन के दूसरे दिन सिनेमाघरों में उमड़े जनसैलाब से इस बात का संकेत दे दिया है कि यह फिल्म दूसरे दिन बॉक्स ऑफिस पर लगभग 35-40 करोड़ का कारोबार करके दो दिन में 50 करोड़ का आंकड़ा पार करने वाली इस वर्ष की पहली फिल्म बन जाएगी।

जिस तरह से दर्शक बागी-2 को देखने के लिए उमड़ा है उससे यह भी संकेत मिल गए हैं कि हिन्दी फिल्मों को असल दर्शक आज भी आम फार्मूला फिल्मों को पसन्द करता है। इस फिल्म को देखने वाला इस वर्ग का दर्शक है। इसे जहाँ रिक्शा चलाने वाला पसन्द कर रहा है वहीं इसे एसी क्लास में बैठा दर्शक भी पसन्द कर रहा है। इस फिल्म के जरिये आठ साल पहले वाला दर्शक लौटा है। वर्ष 2010 में आई सलमान खान की ‘दबंग’ ने हर वर्ग को सिनेमाघरों में खींचा था।

bollywood,tiger shroff,baaghi 2,baaghi 2 box office collection,baaghi 2 movie,baaghi 2 films,baaghi 2 songs,box office collection,download baaghi 2 ,बॉलीवुड,बागी 2,टाइगर श्रॉफ

इस फिल्म से उम्मीद की जा रही थी कि यह वर्ष की पहली सबसे बड़ी ओपनर फिल्म के रूप में उभरेगी। कयास लगाये जा रहे हैं कि टाइगर श्रॉफ की यह फिल्म पहले दिन 12 करोड़ के लगभग कारोबार करने में सफल होगी। साथ ही यह उम्मीद भी की जा रही है कि यह फस्र्ट वीकेंड में ही 50 करोड़ से ज्यादा का कारोबार करने में सफल हो जाएगी। इसके साथ ही यह भी आंकलन किया जा रहा है कि यह अपने पहले सप्ताह में ही बॉक्स ऑफिस पर 65 से 70 करोड़ का कारोबार करने में सफल होगी।

bollywood,tiger shroff,baaghi 2,baaghi 2 box office collection,baaghi 2 movie,baaghi 2 films,baaghi 2 songs,box office collection,download baaghi 2 ,बॉलीवुड,बागी 2,टाइगर श्रॉफ

टाइगर श्रॉफ अभिनीत, साजिद नाडियाडवाला निर्मित और अहमद खान निर्देशित बागी-2 इस वर्ष की तीसरी सबसे बड़ी फिल्म होगी, इसमें कोई शक नहीं है। इस फिल्म को लेकर युवा वर्ग बहुत ज्यादा क्रेजी दिखायी दे रहा है। हाल ही में निर्माताओं द्वारा इस फिल्म की एडवांस बुकिंग 5 दिन पूर्व ही शुरू कर दी गई। इसके बाद तरण आदर्श ने ट्वीट करके कहा है कि फिल्म ‘बागी 2’ के निर्माताओं ने एडवांस बुकिंग का जो फैसला लिया है, उसे देखते हुए कहा जा सकता है कि यह फिल्म अच्छे आंकड़े दर्ज करायेगी, वरना कितने निर्माता अपनी फिल्म की एडवांस बुकिंग 5 दिन पहले शुरू कराते हैं।

ट्वीट के अनुसार, ‘बॉलीवुड के बहुत ही कम निर्माता अपनी फिल्म की एडवांस बुकिंग 5 दिन पहले से शुरू करते हैं। ऐसा तभी होता है जब कोई इवेंट फिल्म रिलीज होने वाली होती है या फिर किसी फिल्म को लेकर लोगों में खूब उत्साह होता है। यह दिखाता है कि मेकर्स को अपनी फिल्म पर कितना भरोसा है।’ जिस तरह की शुरूआत इसने की है उससे झलक रहा है कि यह पहले सप्ताह में ही स्वयं को 100 करोड़ी फिल्म बनाने में कामयाब हो जाएगी।

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए बॉलीवुड, टीवी और मनोरंजन से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com