बागी-2 ने बदली ‘स्टूडेंट ऑफ द ईयर-2’ की पटकथा, एक्शन का तडक़ा

By: Geeta Sun, 08 Apr 2018 10:46:57

बागी-2 ने बदली ‘स्टूडेंट ऑफ द ईयर-2’ की पटकथा, एक्शन का तडक़ा

करण जौहर टाइगर श्रॉफ को लेकर ‘स्टूडेंट ऑफ द ईयर-2’ का निर्माण करने जा रहे हैं। जिसकी शूटिंग आज से देहरादून के दून स्कूल एफआईआर में होगी, जहाँ पर करण ने स्वयं के निर्देशन में बनी ‘स्टूडेंट ऑफ द ईयर’ के दृश्य फिल्माये थे।

कहा जा रहा है कि करण जौहर ने टाइगर श्रॉफ की बागी-2 की सफलता को देखने के बाद फिल्म के लेखक निर्देशक पुनीत मल्होत्रा को कहा है कि तेजी से पटकथा में बदलाव करते हुए इसमें टाइगर श्रॉफ के एक्शन दृश्यों को जोडो, जिससे दर्शक टाइगर श्रॉफ के नाम पर सिनेमा देखने आए।
करण जौहर निर्देशित ‘स्टूडेंट ऑफ द ईयर’ में एक्शन न के बराबर था, लेकिन अब करण अपने इस सीक्वल में एक्शन का तगड़ा डोज देने की तैयारी में हैं।

bollywood,tiger shroff,baaghi 2,karan johar,student of the year 2,student of the year 2 movie,student of the year 2 trailer,download student of the year 2 ,बॉलीवुड,करण जौहर,टाइगर श्रॉफ,बागी 2,स्टूडेंट ऑफ द ईयर-2

टाइगर श्रॉफ की बागी-2 अपने एक्शन दृश्यों की वजह से बॉक्स ऑफिस पर 150 करोड़ का कारोबार करने में सफल हुई है। ‘स्टूडेंट ऑफ द ईयर-2’ टाइगर श्रॉफ की इस वर्ष दूसरी प्रदर्शित फिल्म होगी। इस फिल्म को टाइगर के नाम पर बॉक्स ऑफिस पर सफलता तो मिलेगी लेकिन यह कितनी बड़ी होगी इसका अंदाजा लगाना अभी मुश्किल है।

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए बॉलीवुड, टीवी और मनोरंजन से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com