बागी-2: बॉक्स ऑफिस पर धमाकेदार चौथा दिन, कमाई इतने करोड़
By: Priyanka Maheshwari Tue, 03 Apr 2018 1:19:37
अपने करियर की पाँचवीं फिल्म को लेकर टाइगर श्रॉफ ने कभी कल्पना भी नहीं की होगी कि उनकी यह फिल्म बॉलीवुड के सलमान, आमिर, शाहरुख, अजय, अक्षय और ऋतिक की फिल्मों पर भारी पड़ेगी। पिछले हफ्ते रिलीज हुई टाइगर श्रॉफ और दिशा पटानी की फिल्म ‘बागी 2’ बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है। तीन दिन में 73 करोड़ का बिज़नस करने के बाद चौथे दिन भी इसकी कमाई में कोई गिरावट नहीं और फिल्म ने सोमवार यानि तीसरे दिन में 12.10 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है।4 दिनों में कुल कमाई कि बात कि जाये तो इस फिल्म ने 85.20 करोड़ रुपये अपनी झोली में डाल लिए है।
ज्ञातव्य है कि इस फिल्म ने पहले दिन 25.10 करोड़, दूसरे दिन 20.40 करोड़, तीसरे दिन शानदार कमाई करते हुए 27.60 करोड़ रुपये की कमाई की। तीन की जबरदस्त कमाई के साथ ही यह फिल्म इस साल तीसरी ब्लॉकबस्टर फिल्म साबित हुई है। इससे पूर्व पद्मावत और सोनू के टीटू की स्वीटी ने क्रमश: 300 करोड़ और 125 करोड़ का कारोबार करने में सफलता प्राप्त की है। हालांकि इस बीच अक्षय कुमार की पैडमैन ने भी बॉक्स ऑफिस पर 80 करोड़ का कारोबार किया है लेकिन वह बेहद कम मुनाफा अर्जित कर पायी जिसके चलते उसे औसत फिल्म माना गया है। शुक्रवार से सोमवार तक इस फिल्म के कारोबार को देखते हुए यह उम्मीद की जा रही है कि यह फिल्म मंगलवार को पांचवें दिन 100 करोड़ी क्लब में शामिल हो जाएगी। यह वर्ष की तीसरी सौ करोड़ी फिल्म होगी। उम्मीद है बागी-2 अपने पहले सप्ताह में बॉक्स ऑफिस पर 120 करोड़ का कारोबार करने में कामयाब होगी। इसका लाइफ टाइम कलेक्शन अनुमानत: 160-170 करोड़ रहने की आशा है।
फिल्म बागी की फ्रेंचाइजी की पहली फिल्म भी हिट रही थी। जिसमें टाइगर और श्रद्धा की जोड़ी नजर आई थी। वहीं फिल्म की सफलता को देखते हुए फिल्ममेकर्स ने फिल्म के दूसरे भाग का निर्माण किया। फिल्ममेकर्स ने बागी 2 के रिलीज होने से पहले ही बागी 3 का ऐलान कर दिया था। बागी 3 में भी फिल्ममेकर्स ने टाइगर को चुना है। जबकि फिल्म के तीसरे भाग में अभिनेत्री के नाम पर मुहर नहीं लगी है।
Despite bandh affecting biz in various states, #Baaghi2 puts up a SUPERB double digit total on Mon... Biz gathered momentum towards evening shows... Speeding towards ₹ 100 cr... Fri 25.10 cr, Sat 20.40 cr, Sun 27.60 cr, Mon 12.10 cr. Total: ₹ 85.20 cr. India biz.
— taran adarsh (@taran_adarsh) April 3, 2018