‘ठग्स...’ से कैटरीना ने झाड़ा पल्ला, कहा मेरी फिल्म नहीं थी

By: Geeta Mon, 18 Feb 2019 6:48:45

‘ठग्स...’ से कैटरीना ने झाड़ा पल्ला, कहा मेरी फिल्म नहीं थी

गत वर्ष बॉक्स ऑफिस पर लगातार दो बड़ी असफल फिल्में—ठग्स ऑफ हिंदोस्तान (Thugs of Hindostan) और जीरो (ZERO)—देने वाली अभिनेत्री कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) ने ठग्स ऑफ हिंदोस्तान (Thugs of Hindostan) की असफलता से खुद को परे कर लिया है। अपने हालिया दिए एक बयान में उन्होंने कहा है कि ‘ठग्स ऑफ हिंदोस्तान (Thugs of Hindostan) ’ उनकी फिल्म नहीं थी। यह आमिर खान (Aamir Khan) और अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) की फिल्म थी। मैंने जो भी काम किया उसकी मैं ईमानदारी से जिम्मेदारी लेती हूँ। लेकिन यह मेरी फिल्म नहीं थी। फिल्म में मेरे दो गाने और कुछ दृश्य थे, मैं फिल्म का बड़ा हिस्सा नहीं थी। इसलिए इस फिल्म के लिए मुझे इतना भावनात्मक होने की आवश्यकता नहीं है।

katrina kaif,thugs of hindostan,zero,aamir khan,amitabh bachchan,bollywood,bollywood news hindi,bollywood gossips hindi ,कैटरिना कैफ,ठुग्स ऑफ़ हिन्दोस्तान,जीरो,आमिर खान,अमिताभ बच्चन,कैटरिना कैफ की खबरे हिंदी में,आमिर खान की खबरे हिंदी में,अमिताभ बच्चन की खबरे हिंदी में,जीरो की खबरे हिंदी में

उन्होंने अपने साक्षात्कार में आगे कहा है कि मुझे आमिर खान और आदित्य चोपड़ा के लिए बहुत बुरा लगा क्योंकि वे मेरे अच्छे दोस्त हैं। मुझे पता है कि वह फिल्म को लेकर कितने गम्भीर थे। निर्देशक विजय कृष्ण आचार्य भी मेरे अच्छे दोस्त हैं। सबने सब कुछ ठीक किया था, लेकिन पता नहीं सब गलत क्यों हो गया। कैटरीना ‘ठग्स’ के बाद शाहरुख खान की ‘जीरो’ में नजर आई थी। इस फिल्म में उनका किरदार बड़ा और बहुत महत्त्वपूर्ण था लेकिन यह फिल्म भी असफल हो गई थी। हालांकि जीरों में उनके द्वारा किए गए अभिनय की सभी ने तारीफ की थी।

katrina kaif,thugs of hindostan,zero,aamir khan,amitabh bachchan,bollywood,bollywood news hindi,bollywood gossips hindi ,कैटरिना कैफ,ठुग्स ऑफ़ हिन्दोस्तान,जीरो,आमिर खान,अमिताभ बच्चन,कैटरिना कैफ की खबरे हिंदी में,आमिर खान की खबरे हिंदी में,अमिताभ बच्चन की खबरे हिंदी में,जीरो की खबरे हिंदी में

कैटरीना (Katrina Kaif) इन दिनों सलमान खान के साथ ‘भारत’ की शूटिंग को पूरा करने में लगी हुई है। इस फिल्म में उनका बहुत बड़ा और महत्त्वपूर्ण किरदार है। अली अब्बास जफर के निर्देशन में बन रही इस फिल्म का इस वर्ष ईद के मौके पर प्रदर्शन होने जा रहा है। इस फिल्म के चलते उन्होंने वरुण धवन के साथ वाली रेमो डिसूजा के निर्देशन में बन रही फिल्म ‘स्ट्रीट डांसर-3’ में काम करने से इंकार कर दिया था। उनके ना कहने के बाद इस फिल्म में श्रद्धा कपूर की एंट्री हुई है।

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए बॉलीवुड, टीवी और मनोरंजन से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com