फिर चली अभिषेक-ऐश्वर्या के फिल्म साइन करने की चर्चा

By: Priyanka Maheshwari Wed, 28 Feb 2018 4:30:00

फिर चली अभिषेक-ऐश्वर्या के फिल्म साइन करने की चर्चा

पिछले डेढ़ वर्ष से अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय बच्चन के एक साथ काम करने के समाचार आ रहे हैं लेकिन अभी तब ऐसा कुछ हुआ नहीं है। गत वर्ष अनुराग कश्यप ने इस जोड़ी के साथ ‘गुलाम जामुन’ नामक फिल्म बनाने की घोषणा की थी, जिसमें उन्होंने अमिताभ और जया बच्चन के होने के संकेत भी दिए थे, लेकिन यह सिर्फ एक घोषणा बन कर रह गई। इसके अतिरिक्त इन दोनों को लेकर अभिमान के रीमेक की बात भी आई थी।

बॉलीवुड के गलियारों में इन दिनों एक और फिल्म को लेकर इस जोड़ी के समाचार आ रहे हैं। बताया जा रहा है कि यह एक क्राइम बेस्ड फिल्म होगी जिसमें यह दोनों कॉप की भूमिका निभाएंगे। इस फिल्म को लेकर कुछ दिन पहले भी चर्चा हुई थी। ऐश ने इसकी पटकथा में कुछ बदलाव चाहे थे। अभी तक इसकी कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है लेकिन उम्मीद की जा रही है कि जल्द ही इसकी घोषणा हो जाएगी।

bollywood,abhishek bachchan,aishwarya rai,bollywood news ,बॉलीवुड,बॉलीवुड न्यूज़,अभिषेक बच्चन,ऐश्वर्या राय

इस फिल्म का निर्माण शैलेश सिंह कर रहे हैं। अभी तक इस फिल्म के लिए किसी निर्देशक को तय नहीं किया गया है, उसकी तलाश जारी है। फिल्म उत्तरप्रदेश में कार्यरत दो पुलिस वालों पर आधारित है, जो रिश्ते में पति पत्नी हैं। यदि यह फिल्म बनती है तो आठ साल बाद यह जोड़ी एक साथ परदे पर दिखायी देगी।

फिलहाल ऐश्वर्या राय बच्चन फन्ने खाँ पर काम कर रही। यह फिल्म 13 जुलाई को प्रदर्शित होगी। इसके अतिरिक्त उन्होंने नरगिस दत्त अभिनीत क्लासिक फिल्म रात और दिन के रीमेक में काम करने की स्वीकृति दी है, जिसके लिए उन्हें 10 करोड़ का पारिश्रमिक दिया जाएगा।

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए बॉलीवुड, टीवी और मनोरंजन से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com