'दबंग' अंदाज में सलमान खान ने सोशल मीडिया पर शेयर की तस्वीर, कहा- 'स्वच्छ भारत तो हम फिट.. हम फिट तो इंडिया फिट'

By: Priyanka Maheshwari Mon, 13 Aug 2018 7:57:14

'दबंग' अंदाज में सलमान खान ने सोशल मीडिया पर शेयर की तस्वीर, कहा- 'स्वच्छ भारत तो हम फिट.. हम फिट तो इंडिया फिट'

52 साल के सलमान खान अपनी फिटनेस को लेकर हमेशा चर्चा में रहते हैं। इस बात में कोई शक नहीं है कि इस उम्र में भी सलमान खान वाकई में बॉलीवुड के सुल्तान लगते हैं। कुछ दिन पहले सलमान ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया था जिसमे सलमान खान साइकिल चलाते और जिम करते हुए नजर आ रहे थे। वही आज 'हम फिट तो इंडिया फिट' चैलेंज को स्वीकार करने के बाद बॉलीवुड के भाईजान ने सोशल मीडिया पर अपनी एक ताजा तस्वीर शेयर की है। इस तस्वीर में सलमान खान जिम में नजर आ रहे हैं और उन्होंने लिखा है- स्वच्छ भारत तो हम फिट.. हम फिट तो इंडिया फिट। इस तस्वीर के जरिए सलमान लोगों को फिटनेस के साथ स्वच्छ भारत के लिए प्रेरणा दी है।

बता दे, फिलहाल सलमान खान बैक टू बैक कई फिल्मों में व्यस्त हैं। फिल्मों के मामले में सलमान खान का शड्यूल 2020 तक पूरी तरह टाईट है।

फिलहाल सलमान खान अपनी अगली फिल्म 'भारत' की शुटिंग में व्यस्त हैं। फिल्म का पहला शिड्यूल कुछ समय पहले ही मुंबई में पूरा हुआ था। इस शिड्यूल में सलमान खान के साथ दिशा पाटनी के भी सीक्वेंस थे और दोनों ने साथ में इसकी शूटिंग खत्म की थी। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो पहले शिड्यूल में सर्कस के सीन्स की शूटिंग हुई है और साथ ही एक गाना भी शूट किया गया है। इस गाने को काफी बड़े स्तर पर शूट किया गया था क्योंकि गाने में करीब 500 बैकग्राउंड डांसर्स ने हिस्सा लिया है। वही अब इस फिल्म का दूसरा शिड्यूल माल्टा में शुरू हो गया है। 'भारत' साउथ कोरियन फिल्म 'ओड टू माई फादर' का हिन्दी रीमेक है। फिल्म 'ओड टू माई फादर' में 1950 से लेकर 2014 तक के समय को एक आम नागरिक के नजरिए से बड़े परदे पर पेश किया गया था। फिल्म 'भारत' में भी कुछ ऐसा ही दिखाया जाएगा, जिसमें सलमान खान के किरदार के माध्यम से आजादी के बाद से लेकर अब तक का समय बड़े परदे पर दिखाया जाएगा।

फिल्म से प्रियंका चोपड़ा के अलग होने के बड़ा उनकी जगह पर अब कटरीना कैफ को कास्ट कर लिया गया है। इसके अलावा दिशा पाटनी, तब्बू, जैकी श्रॉफ और सुनील ग्रोवर भी फिल्म में अहम् भूमिका में नजर आएंगे। फिल्म अगले साल 2019 में ईद के मौके पर रिलीज होगी।

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए बॉलीवुड, टीवी और मनोरंजन से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com