सोनाली बेंद्रे को लेकर ऋतिक रोशन की EX-WIFE ने दिया इमोशनल मैसेज, कहा - 'मैं निश्चित रूप से जानती हूं…'
By: Priyanka Maheshwari Tue, 14 Aug 2018 6:29:01
बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनाली बेंद्रे इन दिनों कैंसर की वजह से न्यूयॉर्क में अपना इलाज करवा रही हैं। लेकिन इस दौरान वो लगातार सोशल मीडिया से जुड़ी हुई हैं और खुद से जुड़ी लगभग हर छोटी-बड़ी जानकारी अपने फैंस को देती रहती हैं। पिछले दिनों सोनाली ने फ्रेंडशिप डे के मौके पर अपनी खास दोस्त सुजैन खान और गायत्री जोशी की फोटो सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए, इन दोनों को अपने जीवन का अहम हिस्सा बताया था। इसके बाद अब सोनाली की दोस्त और ऋतिक रोशन की एक्स-वाईफ सुजैन खान ने सोशल मीडिया पर सोनाली के लिए फोटो शेयर करते हुए, एक इमोशनल पोस्ट लिखी हैं।
सुजैन ने लिखा है- मैं निश्चित रूप से जानती हूं… मुझे निश्चित रूप से पता है कि भविष्य कितना सुंदर होगा… इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि हमारे पास एक दूसरे को किनारे पर सुरक्षित रूप से क्या हैं… तैरने के लिए एक दूसरे के पास है… coz मैं उन्हें इसे साझा करने के लिए है … मेरे बल क्षेत्र
'फ्रेंडशिप डे' के मौके पर सोनाली ने अपने दोस्तों के साथ एक तस्वीर शेयर की थी जिसमें वह बाल्ड लुक में नजर आ रही थी। इस तस्वीर में सोनाली अपने दोस्तों के साथ बेहद खुश नजर आ रही हैं। इस तस्वीर के साथ ही सोनाली ने कैंसर के इलाज के दौरान अपने बदलते लुक की जानकारी देते हुए लिखा था कि, ‘यह मैं हूं। और मैं इस समय काफी खुश हूं। जब मैं लोगों को यह कहती हूं तो वो मुझे अजीब तरह से देखते हैं लेकिन यह सच है और मैं आपको बताना चाहती हूं कि ऐसा क्यों ? मैं अब अपनी जिंदगी के हर एक लम्हे को जी रही हूं। मैं हर उस मौके की तलाश में रहती हूं जब मैं खुश हो सकूं। हां, जिंदगी में कुछ ऐसे भी पल आते हैं जब मैं दर्द से गुजरती हूं और कमजोर महसूस करती हूं लेकिन मैं वो ही करती हूं जो मुझे अच्छा लगता है। मैं उन लोगों के साथ वक्त बिताती हूं, जिनसे मैं प्यार करती हूं। इससे मुझे खुशी मिलती है।’ उनके साथ उनकी खास दोस्त सुजैन खान और गायत्री ओबराय भी तस्वीर में मौजूद थी।