जन्मदिन पर इंस्टाग्राम से जुड़े आमिर खान, एक दिन के अंदर जुड़े इतने लाख फॉलोअर्स

By: Priyanka Maheshwari Wed, 14 Mar 2018 12:35:05

जन्मदिन पर इंस्टाग्राम से जुड़े आमिर खान, एक दिन के अंदर जुड़े इतने लाख फॉलोअर्स

बॉलीवुड अभिनेता आमिर खान आज अपना 53वां जन्मदिन मना रहे हैं। उन्होंने अपने जन्मदिन के विशेष मौके पर इंस्टाग्राम की दुनिया में अपना पहला कदम रखा है। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर और फेसबुक पर अपना दबदबा बनाने वाले आमिर खान अभी तक इंस्टाग्राम से नदारद थे, लेकिन अब जन्मदिन के मौके पर वह इंस्टाग्राम पर भी अपने प्रशंसकों से जुड़ गए हैं। बर्थडे से ठीक एक दिन पहले आमिर फोटो शेयरिंग ऐप इंस्टाग्राम से जुड़े और उनके फॉलोअर्स की संख्या तेज रफ्तार से बढ़ती जा रही है। एक दिन के अंदर उनके फॉलोअर्स की संख्या 2 लाख 36 हजार हो चुकी है। आमिर को ट्विटर पर 23 मिलियन जबकि फेसबुक पर 15 मिलियन यूजर्स फॉलो करते हैं।

वर्तमान में आमिर खान के भारत के साथ-साथ चीन, तुर्की, ताइवान और रूस में भी ढेरों प्रशंसक हैं।
आमिर खान अपनी फिल्मों के साथ न केवल नए बाजारों की तलाश कर रहे हैं बल्कि सभी प्लेटफॉर्म के माध्यम से अपने प्रशंसकों के साथ जुड़े रहने की कोशिश कर रहे हैं।

अभिनेता एक तरफ जहां फेसबुक और ट्विटर पर अपने प्रशंसकों के साथ बातचीत करते हैं, वहीं अब इंस्टाग्राम की मदद से आमिर के प्रशंसक उनकी तस्वीरों का दीदार कर सकेंगे। जोधपुर में ऐतिहासिक फिल्म 'ठग्स ऑफ हिंदुस्तान' की शूटिंग में व्यस्त आमिर खान इस साल काम करते हुए अपना जन्मदिन मनाएंगे।

काम में व्यस्त आमिर खान ने अपने प्रशंसकों के साथ जुड़े रहने के लिए एक नया तरीका खोज निकाला है।

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए बॉलीवुड, टीवी और मनोरंजन से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com