वरुण धवन पापा डेविड धवन की बर्थडे पर खुद सिलकर गिफ्ट की शर्ट, देखे वीडियो

By: Priyanka Maheshwari Sun, 19 Aug 2018 11:47:14

वरुण धवन पापा डेविड धवन की बर्थडे पर खुद सिलकर गिफ्ट की शर्ट, देखे वीडियो

वरुण धवन 'Varun Dhawan' फिल्म बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री में एक ऐसे एक्टर है जिन्होंने अपनी दमदार एक्टिंग के बदोलत सबके दिलों में जगह बना ली है। नई जेनरेशन में वरुण न केवल सफल अभिनेता हैं, बल्कि लोकप्रिय भी हैं। ‘बदलापुर’ और ‘अक्टूबर’ जैसी लीक से हटकर फिल्मों को देने वाले वरुण एक बार फिर अपनी नई फिल्म ‘सुई धागा- मेक इन इंडिया’ के साथ लौट रहे हैं। यशराज बैनर की इस फिल्म में वरुण एक दर्जी की भूमिका निभाएंगे, जिसका नाम मौजी है, और वह हर काम बड़ी मौज के साथ करता है। 'सुई धागा Sui Dhaaga' के ट्रेलर में वरुण सिलाई करते दिखाई दे रहे हैं। मौजी के किरदार में ढलना वरुण के लिए आसान नहीं था, लेकिन उन्होंने कड़ी मेहनत की और सिलाई-बुनाई सीख डाली है।

वरुण इतनी अच्छी ट्रेलरिंग करने लगते हैं कि उन्होंने अपने पिता और फिल्ममेकर डेवड धवन 'David Dhawan' को अपने हाथों से शर्ट सिल कर दी है। वरुण ने बाकायदा इसका वीडियो भी शेयर किया है। ये वीडियो फिल्म के प्रमोशन के लिए तो शानदार तरीका है ही, वरुण की काबिलियत से आॅडियंस को रूबरू करवाने के लिए भी इससे बेहतर और कुछ नहीं हो सकता था। 16 अगस्त को डेविड धवन के 63वें जन्मदिन के मौके पर वरुण ने अपने पिता को सरप्राइज गिफ्ट दिया। उन्होंने अपने हाथों का जादू दिखाया और 3 घंटे में शर्ट सिल डाली है। उन्होंने दोपहर 2:40 पर शर्ट की सिलाई शुरू की और तीन घंटे के अंतर इसे तैयार कर दिया। डेविड धवन को इसे पहनाया, जो उन्हें एकदम फिट आई।

वरुण ने पापा डेविड धवन के लिए शर्ट ​तैयार करने का वीडियो अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर करते हुए लिखा- ‘पापा देखो तुम्हारा बेटा ‘सुई धागा’ में माहिर हो गया। ये श से शर्ट .. पापा को बड्डे का ऊपहार ..बाकी बप्पा और पप्पा की वजह से .. सब बढ़िया है।’ भई वाह, हम तो यही कहेंगे कि एक्टर्स फिल्मों के साथ-साथ यूं ही हुनर डेवलप करते रहे तो फिर सचमुच मल्टी टैलेंटेड स्टार्स की बाढ़ सी आ जाएगी। खैर, वरुण का ये तोहफा पाकर डेविड धवन भी बेहद खुश नजर आ रहे थे।

आपको यकीन नहीं होगा कि उन्होंने किस कदर इस काम में महारथ हासिल कर ली है। दरअसल, वरुण फिल्म में एक दर्जी की भूमिका में नजर आने वाले हैं। इस भूमिका को निभाने के लिए वरुण ने कितनी मेहनत की है, इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि उन्होंने बाकायदा कपड़े सिलने सीख लिए हैं।

‘सुई धागा’ का निर्देशन शरत कटारिया ने किया है। इस फिल्म में वरुण ने मौजी नाम के टेलर का किरदार निभाया है, जबकि अनुष्का शर्मा मौजी की वाइफ ममता के किरदार में नजर आने वाली हैं।

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए बॉलीवुड, टीवी और मनोरंजन से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com