खुशी कपूर ने पहनी हॉट ड्रेस, लोगों ने कहा - गलत हाथों में पड़ गई

By: Priyanka Maheshwari Thu, 04 Oct 2018 3:47:34

खुशी कपूर ने पहनी हॉट ड्रेस, लोगों ने कहा - गलत हाथों में पड़ गई

दिवंगत अभिनेत्री श्रीदेवी Sridevi की बेटी खुशी कपूर Khushi Kapoor ने हाल ही में एक शिमरिंग हॉट ड्रेस पहनी, जिसमें वह बॉलिवुड की किसी हॉट दीवा से कम नहीं लग रहीं थी। खुशी के उस लुक की इंटरनेट पर सभी ने तारीफ की और कहा कि वह बाकी स्टार किड्स को मात दे रही हैं। लेकिन ख़ुशी का यह हॉट लुक लोगों को पसंद नहीं आया और उन्होंने ख़ुशी को ट्रोल करना चालू कर दिया लेकिन चौकाने वाली बात तब हुई जब ट्रोलर ने दिवंगत अभिनेत्री श्रीदेवी को ही बीच में खींच लिया और कॉमेंट कर दिया की श्रीदेवी के जाने के बाद खुशी गलत हाथों में पड़ गई है। कई ट्रोलर्स ने तो इस बात को लेकर खुशी का मज़ाक उड़ाया कि वह कितना एक्सपोज कर रही हैं। वहीं एक ट्रोलर ने लिखा, 'आखिर इन्हें ऐसा क्यों लगता है कि ये अपनी बॉडी दिखाएंगे तो फेमस हो जाएंगे? लेकिन मानना पड़ेगा कि खुशी जाह्नवी से ज्यादा खूबसूरत है।'

एक ट्रोलर का तो कहना था कि अगर श्रीदेवी आज यहां होतीं तो वह अपनी बेटियों को इस तरह के कपड़े नहीं पहनने देतीं।'

bollywood,sridevi,khushi kapoor,khushi kapoor trolled,khushi kapoor hot dress,khushi kapoor hot photo ,बॉलीवुड,श्रीदेवी,खुशी कपूर

बता दें कि इससे पहले खुशी कपूर की बहन और ऐक्ट्रेस जाह्नवी कपूर को भी काफी बार ट्रोल किया गया। जाह्नवी ही नहीं उनके भाई और ऐक्टर अर्जुन कपूर को भी कई बार ट्रोल किया गया। हाल ही में आयोजित एक इवेंट के दौरान अर्जुन कपूर ने ट्रोल करने वालों को एक बार फिर आईना दिखाया।

bollywood,sridevi,khushi kapoor,khushi kapoor trolled,khushi kapoor hot dress,khushi kapoor hot photo ,बॉलीवुड,श्रीदेवी,खुशी कपूर

उन्होंने कहा, कहा, 'अगर कोई कपड़ों की लंबाई के बारे में बात कर रहा है, तो मीडिया को इस बारे में चर्चा नहीं करनी चाहिए। अगर कोई ट्रोलर किसी के बारे में बात करता है, तो मीडिया इसे दिखाने लगता है।' उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया के आने के बाद सेलिब्रिटीज अब आम लोगों की पहुंच में हैं, जिसने नकारात्मक लोगों को बढ़ावा दिया है।

bollywood,sridevi,khushi kapoor,khushi kapoor trolled,khushi kapoor hot dress,khushi kapoor hot photo ,बॉलीवुड,श्रीदेवी,खुशी कपूर

अर्जुन ने कहा, 'अब हम लोगों की पहुंच में हैं और हम प्रतिक्रिया भी देते हैं। इससे नकारात्मक लोगों को बढ़ावा मिलता है। मैं रोजाना उपलब्ध हूं। इससे पहले यह खुल्लम-खुल्ला जैसा नहीं था, जैसा कि अब है।'

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए बॉलीवुड, टीवी और मनोरंजन से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com