खेल मंत्री राज्यवर्धन राठौड़ ने कहा - अक्षय कुमार ही है असली खिलाड़ी
By: Sandeep Gupta Wed, 07 Feb 2018 7:02:59
आगामी शुक्रवार को बॉक्स ऑफिस पर अक्षय कुमार अभिनीत फिल्म ‘पैडमैन’ का प्रदर्शन होने जा रहा है। अक्षय की इस फिल्म का दर्शकों को बेसब्री से इंतजार है। अक्षय कुमार की इस फिल्म को लेकर बॉलीवुड में एकजुटता नजर आ रही है। बॉलीवुड के बड़े-बड़े सितारे इस फिल्म का प्रचार कर रहे हैं। सुपरस्टार अक्षय कुमार इन दिनों अपनी आगामी फिल्म ‘पैडमैन’ के प्रमोशन में काफी व्यस्त हैं। उनकी यह फिल्म महावारी से जुड़े अहम मुद्दे पर आधारित है। इसके अलावा अब वह अपनी अगली फिल्म ‘गोल्ड’ को लेकर भी सुर्खियों में आ गए हैं। इस फिल्म में वह हॉली खिलाड़ी का किरदार निभाते हुए दिखाई दे रहे हैं। अब केंद्रीय खेल मंत्री राज्यवर्धन राठौर ने अक्षय की तारीफों के खूब पुल बांधे हैं। उनका कहना है कि अक्षय असली खिलाड़ी हैं।
अक्षय ने बुधवार को एक वीडियो साझा किया जिसमें वह खेलों के पारिस्थितिकीय तंत्र को मजबूत करने और लोगों की व्यापक भागीदारी को बढ़ावा देने के लिए शुरू की गई सरकार की पहल 'खेलो इंडिया' के खिलाड़ियों संग बैडमिंटन खेलते नजर आ रहे हैं।
It's you who are the true sportsman sir for starting something as wonderful as @kheloindia, an initiative to encourage sports at grassroot level https://t.co/nFbh9FW2g8
— Akshay Kumar (@akshaykumar) February 6, 2018
अक्षय ने वीडियो के कैप्शन में लिखा, "आज खेलो इंडिया के खिलाड़ियों से मिला। खेलों के विकास के लिए एक बड़ी पहल और बैडमिंटन मैच खेलने से खुद को रोक नहीं सका।" वीडियो पर रीट्वीट करते हुए राठौड़ ने लिखा, "बहुत अच्छा, अक्षय कुमार, यही है असली खिलाड़ी भावना।"
'टॉयलेट : एक प्रेम कथा' के अभिनेता ने खेल को प्रोत्साहित करने के लिए राठौड़ की सराहना की। अक्षय ने कहा, "सर, आप हैं असली खिलाड़ी जिन्होंने खेल इंडिया जैसी अद्भुत पहल की शुरुआत की। जमीनी स्तर पर खेल को प्रोत्साहित करने की एक पहल।"