वर्ष 2018 की तीसरी बड़ी हिट साबित हुई 'सोनू के टीटू की स्वीटी'
By: Priyanka Maheshwari Sun, 04 Mar 2018 10:47:15
अपने दुसरे सप्ताह के अंत में इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर लगभग 19 करोड़ का कारोबार करके बॉलीवुड को हैरान कर दिया है। प्रदर्शन के 10 दिन के अंदर इस फिल्म ने लगभग 65 करोड़ का कारोबार किया है। इस तरह से यह वर्ष की तीसरी बड़ी हिट साबित हो गई है इससे पहले पद्मावत ने 290 करोड़ पैडमैन ने 78 करोड़ का कारोबार किया है। हलाकि इस सप्ताह 'सोनू के टीटू...' को परी से कड़ा मुकाबला मिल रहा है, इसके बावजूद इसने दूसरी वीकेंड में 19 करोड़ का कारोबार किया है।
23 फरवरी को रिलीज हुई इस फिल्म के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन से यकीनन फिल्म की टीम बेहद खुश होगी। इस फिल्म में डायरेक्टर लव रंजन अपनी पुरानी टीम साथ में थी। ‘प्यार का पंचनामा’ फेम नुशरत भरुच, सनी सिंह और कार्तिक आर्यन के अलावा फिल्म में ‘संस्कारी’ बाबूजी आलोकनाथ भी अहम किरदार में थे। ट्रेड एनलिस्ट ने ट्वीट के अनुसार 3 मार्च तक यह फिल्म 58 करोड़ रुपये भारत में कमा चुकी है। वही 4 मार्च यानि रविवार की बात की जाए तो फिल्म की कमाई 7 करोड़ के आस-पास पहुच सकती है। 10 दिन के अंदर इस फिल्म ने लगभग 65 करोड़ का कारोबार कर लिया है।
#SonuKeTituKiSweety is UNSTOPPABLE... Biz on Sun should jump again... [Week 2] Fri 5.83 cr, Sat 6.55 cr. Total: ₹ 58.32 cr. India biz... #SKTKS
— taran adarsh (@taran_adarsh) March 4, 2018
हालांकि इस बार ‘सोनू के टीटू की स्वीटी’ की टक्कर अनुष्का शर्मा की ‘परी’ के साथ है। इस फिल्म को क्रिटिक्स से बढ़िया रिस्पॉन्स मिला है और भूतिया फिल्मों के चाहने वाले इस फिल्म को देखने से खुद को नहीं रोक पाएंगे। होली पर रिलीज़ होने के कारण फिल्म के सुबह के शोज का ऑक्यूपेंसी रेट काफी कम रहा था लेकिन शाम तक दर्शक सिनेमाघरों की ओर बढ़ने लगे थे। ऐसे में उम्मीद की जा रही थी की दूसरे दिन फिल्म की कमाई में उछाल आ सकती है। ट्रेड एक्सपर्ट तरन आदर्श ने ‘परी’ के दूसरे दिन आंकड़े साझा किए हैं, जिनके अनुसार फिल्म की अब तक की पूरी कमाई 9.83 करोड़ रुपये हो गई है। तरन आदर्श के अनुसार फिल्म ‘परी’ ने अपने पहले दिन मात्र 4.36 करोड़ का कारोबार किया था और दूसरे दिन इसकी कमाई बढ़कर 5.47 करोड़ हो गई। माना जा रहा है कि तीसरे दिन फिल्म की कमाई 6.17 करोड़ हो सकती है। वही तीनो दिन मिलाकर फिल्म की कमाई तक़रीबन 16 करोड़ तक पहुच गई है।