6ठा सप्ताह, कमाई में आगे सोनू के टीटू की स्वीटी

By: Geeta Thu, 29 Mar 2018 4:55:59

6ठा सप्ताह, कमाई में आगे सोनू के टीटू की स्वीटी

पाँच सप्ताह पूर्व बॉक्स ऑफिस पर प्रदर्शित हुई फिल्म सोनू के टीटू की स्वीटी बॉक्स ऑफिस के लिए आठवां अजूबा बन गई है। 35 दिन के सफर में इस फिल्म का जादू अब भी लोगों के सिर चढक़र बोल रहा है। ट्रेड एक्सपर्ट तरण आदर्श ने ट्विटर पर जानकारी देते हुए कहा कि पांचवें हफ्ते में भी इस फिल्म की कमाई कम नहीं हो रही है।

तरण के मुताबिक इस फिल्म ने पांचवें हफ्ते के शुक्रवार को 48 लाख, शनिवार को 83 लाख, रविवार को 1.05 करोड़, सोमवार को 47 लाख, मंगलवार को 42 लाख और 34वें दिन अर्थात् बुधवार को 46 लाख की कमाई की है और आज गुरुवार को इसके 50 लाख का कारोबार करने की उम्मीद है। इस तरह से अब इस फिल्म की कुल कमाई अनुमानित 106.73 करोड़ हो चुकी है। आधिकारिक तौर पर 34 दिन में इसने 106.23 करोड़ का व्यवसाय किया है। 35 करोड़ के सीमित बजट में बनी इस फिल्म का निर्देशन लव रंजन ने किया है। इस फिल्म में नुसरत और कार्तिक के अलावा सनी सिंह और इशिता राज भी मुख्य भूमिका में है।

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए बॉलीवुड, टीवी और मनोरंजन से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com