लिंग समानता पर खुल कर बोली पैडमैन की यह अभिनेत्री, बताई यह बात
By: Priyanka Maheshwari Fri, 02 Feb 2018 5:38:04
एक्ट्रेस सोनम कपूर हमेशा अपने बिंदास अंदाज और बेबाकपन के लिए जानी जाती हैं। वह कभी भी किसी मुद्दे पर बोलने से हिचकती नहीं हैं। सोनम ने इस बार लिंग समानता के बारे में बोला है। सोनम ने शुक्रवार 2 फरवरी को कनाडा की सीनेट की एक पोस्ट को रिट्वीट किया। इसमें बताया गया है कि कनाडा की सीनेट ने देश के राष्ट्रीय गान से 'बेटों' शब्द को हटाकर इसे लिंग-तटस्थ शब्द 'हम' कर दिया है।
इसकी प्रशंसा करते हुए सोनम ने ट्वीट किया, "लिंग समानता एक मानवीय मुद्दा है और हम समान अधिकारों के हकदार हैं। खुशी है कि कनाडा ने यह कदम उठाया।"
बॉलीवुड में सोनम इन दिनों अपनी फिल्म 'पैडमैन' की रिलीज का इंतजार कर रही है। यह फिल्म आर.बाल्की द्वारा निर्देशित है। यह शुक्रवार को रिलीज होगी। इसमें अक्षय कुमार और राधिका आप्टे जैसे कलाकार भी प्रमुख भूमिका में हैं। पैडमैन के किरदारों के साथ-साथ दर्शको में भी फिल्म को लेकर काफी उत्साह है। वे इस फिल्म के प्रदर्शन का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। जिस अंदाज में पैडमैन के प्रति दर्शकों की जिज्ञासा बढ़ी है उससे ऐसा महसूस हो रहा है कि यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बड़ी ओपनिंग लेने में सफल हो जाएगी।
बॉक्स ऑफिस को उम्मीद है कि अक्षय कुमार की यह फिल्म पहले दिन 15 से 18 करोड़ तक कारोबार करने में सफल हो जाएगी। यदि ऐसा होता है तो निश्चित रूप ‘पैडमैन’ पहले सप्ताह में बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ के आँकड़ें को छूने में सफल हो जाएगी। वैसे भी अक्षय कुमार की यह फिल्म कंटेंट आधारित है। यदि दर्शक इस विषस से अपने आपको जुड़ा हुआ महसूस करेगा तो यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर लंबे समय तक टिकी रहेगी और अपने कारोबार में इजाफा करती रहेगी। इस फिल्म का निर्माण ट्विंकल खन्ना ने किया है। यह उनकी पहली स्वतंत्र निर्मित फिल्म है। इससे पहले वे को-प्रोड्यूसर के तौर पर काम करती आई हैं। फिल्म का निर्देशन आर.बाल्की ने किया है, जो ‘की एण्ड का’ के बाद परदे पर वापस लौट रहे हैं।
Gender Equality is a human issue and we’re entitled to have equal rights. Glad to see Canada taking the lead on this. https://t.co/dm5P4ANFtN
— Sonam Kapoor (@sonamakapoor) February 2, 2018