चुनौतीपूर्ण भूमिकाओं का चयन कर रही हैं सोनम, निर्देशित करूंगा कभी: अनिल कपूर
By: Geeta Tue, 05 Feb 2019 6:49:37
गत शुक्रवार को अनिल कपूर (Anil Kapoor) सोनम कपूर (Sonam Kapoor) की फिल्म एक लडक़ी को देखा तो ऐसा लगा का प्रदर्शन हुआ। इस फिल्म को वो सफलता नहीं मिली जिसकी उम्मीद की जा रही थी। इस फिल्म को लेकर प्रमोशन में व्यस्त रहे अनिल कपूर ने मीडिया के साथ कई बार बातचीत की है। उन्होंने हाल ही में दिए अपने एक साक्षात्कार में इस बात को स्वीकार किया है कि वे निर्देशन करना चाहते हैं और उनकी पहली निर्देशित फिल्म में उनकी बेटी सोनम कपूर नायिका के तौर पर नजर आएंगी। एक लडक़ी को. .. . के साथ ही वे अपनी दूसरी फिल्म ‘टोटल धमाल’ को भी प्रमोट कर रहे हैं। उनकी यह फिल्म आगामी 22 फरवरी को प्रदर्शित होने जा रही है।
सोनम कपूर के बारे में आगे बोलते हुए अनिल कपूर ने कहा, ‘वह इस तरह की चुनौतीपूर्ण भूमिकाओं का चयन कर रही हैं। ‘नीरजा’ एक ऐसी फिल्म थी, जिसने कई अवधारणाएं तोड़ीं। इस फिल्म ने सोनम को एक अभिनेत्री के रूप में खुद को साबित करने का मौका दिया। मैं सोनम में विश्वास करने के लिए निर्देशक राम माधवनी का शुक्रिया अदा करता हूं। अब मैं ऐसा महसूस करता हूं कि ‘एक लडक़ी को देखा तो ऐसा लगा’ ने सोनम को एक और अवसर दिया है, जिसकी वह हकदार है। वह कभी भी अति नाटकीय नहीं रही क्योंकि उसने अपने फस्र्ट हैंड एक्सपीरियंस के जरिए खुद को वास्तविक लोगों और परिस्थितियों से जोड़ा। उसने काफी पढ़ा और यात्राएं कीं। उसने फिल्म में अपने किरदार से कनेक्ट किया और किरदार के भावनाओं को काफी सहज अदा के साथ जाहिर किया।’
अनिल के अनुसार, एक अभिनेता के लिए जरूरी है कि वह जोखिम भरे किरदार चुने और वह खुश हैं कि सोनम ने इस फिल्म में लेस्बियन का किरदार निभाया है। सोनम के साथ स्क्रीन शेयर करने का अनुभव कैसा रहा, यह पूछे जाने पर उन्होंने कहा, खूबसूरत पटकथा के अलावा, वही मुख्य वजह थी यह फिल्म करने की। हमने सही फिल्म में एकसाथ काम करने का इंतजार किया था। मैं उसके समर्पण से काफी खुश हूं।’
अनिल ने इसे साथ ही सोनम को लेकर निर्देशन करने की भी इच्छा जताई। उन्होंने कहा, अगर मैं कभी फिल्म का निर्देशन करूंगा तो वह इसलिए करूंगा कि मैं अपनी बेटी को लेकर निर्देशन कर सकूं। हां, निर्देशक के तौर पर मेरी फिल्म में सोनम होगी और कोई नहीं।