इरफान के बाद सोनाली को हुअा कैंसर, हौसला बढ़ाने आगे आए बॉलीवुड के ये स्टार्स
By: Priyanka Maheshwari Wed, 04 July 2018 6:29:35
इसी साल मार्च 2018 में इरफान खान ने एक ट्वीट के जरिए यह बात बताई थी कि उनको न्यूरोएंडोक्राइन कैंस है। ठीक वही अब चार महीने के बाद बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनाली बेंद्रे ने साेशल मीडिया के जरिए हाईग्रेड कैंसर का खुलासा किया है। सोनाली ने एक इमोशनल मैसेज लिखते हुए बताया है कि वे इन दिनों न्यूयॉर्क में अपनी बीमारी का इलाज करवा रही हैं। जैसे ही सोनाली ने इस बात की जानकारी दी उसके बाद लगातार सोशल मीडिया पर बॉलीवुड सेलेब्रिटीज उन्हें बीमारी से लड़ने के लिए सपोर्ट कर रहे हैं।
- इन सेलेब्स में विवेक ओबेरॉय, दिव्या दत्ता, इलियाना डिक्रूज, मनीष मल्होत्रा, करन जौहर, रितेश देशुमख जैसे नाम शामिल हैं।
इसलिए छोड़ा था रियलटी शो
- 30 जून को सोनाली ने इंडियाज बेस्ट ड्रामेबाज सीजन 3 के सेट से एक फोटो शेयर किया था। जिसमें उनके साथ विवेक ओबेरॉय और ओमंग कुमार भी नजर आ रहे थे। सोनाली कैंसर के चलते बेहद तकलीफ में थीं, इसलिए उन्होंने शो की शूटिंग बीच में ही छोड़ दी थी।
- सोनाली की जगह अब शो में हुमा कुरैशी नजर आएंगी।