सोनाक्षी को लेकर साजिद नाडियाडवाला का बड़ा बयान

By: Priyanka Maheshwari Sat, 17 Mar 2018 07:21:58

सोनाक्षी को लेकर साजिद नाडियाडवाला का बड़ा बयान

साजिद नाडियाडवाला इन दिनों अपनी सफल फ्रेंचाइजी फिल्म ‘हाउसफुल’ की चौथी कड़ी के प्री प्रोडक्शन में व्यस्त हैं। इन दिनों धीरे-धीरे इस फिल्म में काम करने वाले सितारों के नामों की घोषणा की जा रही है। हाल ही में यह समाचार आया था कि हाउसफुल-4 के साथ सोनाक्षी सिन्हा को भी जोड़ लिया गया है। लेकिन अब सोनाक्षी के नाम को लेकर इस फिल्म के निर्माता साजिद नाडियाडवाला ने बड़ा बयान दिया है जिसमें उन्होंने कहा है कि यह मार्केटिंग टीम का कोई फंडा भले ही हो सकता है। साजिद नाडियाडवाला इस बात से हैरान हैं कि सोनाक्षी सिन्हा आगामी फिल्म हाउसफुल 4 का हिस्सा हैं, ये बातें शुरू कहां से हुई। नडियाडवाला ने कहा है कि, ‘मैंने न तो उनसे कोई मुलाकात की है, न ही उन्हें कोई रोल ऑफर किया है।

bollywood,sonakshi sinha,sajid nadiadwala,sonakshi sinha photo,sonakshi sinha video,housefull 4,housefull 4 movie ,बॉलीवुड,सोनाक्षी सिन्हा,हाउसफुल 4,साजिद नाडियाडवाला

कई बड़ी फिल्मों में कलाकारों का नाम मार्केटिंग टीम की तरफ से उछाला जाता है । हाउसफ़ुल 4 में सोनाक्षी का न होना एक बुरे सपने की तरह लगता है । इस फिल्म में पुरानी हाउसफ़ुल की स्टारकास्ट को लिया जाएगा । इस बारे में नाडियाडवाला ने कहा, हां ये ठीक है कि हम पुरानी हाउसफ़ुल के कलाकारो को फिर से लेने पर विचार कर रहे हैं। हालांकि जिया खान अब हमारे बीच नहीं हैं। भगवान उनकी आत्मा को शांति प्रदान करे। लेकिन बाकी की कास्ट को हाउसफ़ुल 4 के लिए चुना जा रहा है ।

हाउसफुल 4 का विचार नाडियाडवाला के दिमाग में कौंधा था। मैंने सोचा कि हमने पुनर्जन्म पर कई गंभीर रोमांटिक फिल्में तो देखी हैं जैसे मधुमती, कर्ज, इत्यादि तो क्यों न इस बार पुनर्जन्म पर कुछ फनी टेक लिया जाए यह आईडिया था मेरा। मैंने ये विचार मेरे लेखकों के साथ शेयर किया था । मुझे लगा कि वो इस बारे में एक से दो साल का समय लेंगे। लेकिन वे कुछ समय में ही एक बेहद मजेदार कहानी को लेकर मेरे पास आए और हमने इसे करने के लिए फैसला कर लिया।

इस फिल्म का निर्देशन साजिद खान करने जा रहे हैं जो इससे पहले इस फ्रेंचाइजी की दो कडियों—हाउसफुल और हाउसफुल-2 का निर्देशन कर चुके हैं। तीसरी कड़ी से पहले साजिद खान और नाडियाडवाला में भेदभाव हो गया, जिसके चलते तीसरी कड़ी का निर्देशन साजिद फरहाद ने किया, जो इस सीरीज के लेखक हैं।

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए बॉलीवुड, टीवी और मनोरंजन से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com