'अय्यारी' की टीम पहुंची जैसलमेर, BSF जवानों के साथ की जमकर मस्ती, देखे तस्वीरे

By: Priyanka Maheshwari Sat, 13 Jan 2018 3:28:08

'अय्यारी' की टीम पहुंची जैसलमेर, BSF जवानों के साथ की जमकर मस्ती, देखे तस्वीरे

निर्माता निर्देशक नीरज पांडे की फिल्म ‘अय्यारी’ पहले 26 जनवरी को प्रदर्शित होने जा रही थी। तब इसका सीधा मुकाबला अक्षय कुमार की 'पैडमैन' से था लेकिन जैसे नीरज पांडे को इस बात का पक्का सबूत मिला कि संजय लीला भंसाली की पद्मावत भी इसी दिन प्रदर्शित होने जा रही है उन्होंने तुरन्त अपनी फिल्म को दो सप्ताह आगे बढ़ाते हुए 9 फरवरी को प्रदर्शित करने की घोषणा कर दी। फिल्म की बात की जाए तो 'अय्यारी' एक क्राइम थ्रिलर है जिसमें यह दिखाया गया है कि कैसे सेना का एक मेजर 36 घंटे में एक सरकार का तख्ता पलट कर देता है। वही इस फिल्म के एक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा और मनोज वाजेपयी इन दिनों अपनी फिल्म अय्यारी का जमकर प्रमोशन कर रहे हैं।

वहीं फिल्म में लीड एक्ट्रेस के तौर पर रकुल प्रीत सिंह हैं। हाल ही में सिद्धार्थ पूरी टीम के साथ फिल्म के प्रमोशन के लिए राजस्थान के जैसलमेर पहुंचे। यहां BSF जवानों के साथ फिल्म की पूरी टीम ने जमकर मस्ती की। सिद्धार्थ मल्होत्रा औऱ उनकी फिल्म की टीम ने जवानों के साथ काफी वक्त बिताया । यहां सिद्धार्थ मल्होत्रा और मनोज वाजपेयी बंदूक चलाने की ट्रेनिंग लेते दिखे। वहीं सेना के जवान भी इन्हें अच्छे से ट्रेनिंग दे रहे हैं। इसके अलावा ये सभी किचन में पहुंचे। जहां इन सभी ने खाना बनाया और जमकर मस्ती की। BSF जवानों की किचन में जाकर इन्होंने कैमरे के आगे भी खूब पोज दिेए। देखे तस्वीरे

aiyaari,sidharth malhotra,manoj bajpai,bsf,gossips,bollywood,entertainment ,बॉलीवुड,अय्यारी,सिद्धार्थ मल्होत्रा,मनोज वाजेपयी

aiyaari,sidharth malhotra,manoj bajpai,bsf,gossips,bollywood,entertainment ,बॉलीवुड,अय्यारी,सिद्धार्थ मल्होत्रा,मनोज वाजेपयी

aiyaari,sidharth malhotra,manoj bajpai,bsf,gossips,bollywood,entertainment ,बॉलीवुड,अय्यारी,सिद्धार्थ मल्होत्रा,मनोज वाजेपयी

aiyaari,sidharth malhotra,manoj bajpai,bsf,gossips,bollywood,entertainment ,बॉलीवुड,अय्यारी,सिद्धार्थ मल्होत्रा,मनोज वाजेपयी

aiyaari,sidharth malhotra,manoj bajpai,bsf,gossips,bollywood,entertainment ,बॉलीवुड,अय्यारी,सिद्धार्थ मल्होत्रा,मनोज वाजेपयी

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए बॉलीवुड, टीवी और मनोरंजन से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com