मिले संकेत फिर बदल सकती है 'अय्यारी' की रिलीज़ डेट!

By: Priyanka Maheshwari Tue, 23 Jan 2018 09:48:17

मिले संकेत फिर बदल सकती है 'अय्यारी' की रिलीज़ डेट!

बॉलीवुड में इन दिनों पद्मावती की चर्चाएँ हैं। यह चर्चाएँ उसके विरोध को लेकर कम और इसके प्रदर्शन को लेकर चल रहे संशय पर ज्यादा हैं। करणी सेना ने इस फिल्म के प्रदर्शन को अपना जीवन-मरण बना लिया है, जिसके चलते वह विभिन्न राज्यों में इसके विरोध को हिंसक हो गई है। ऐसे हालात में जिन प्रदेशों में इसका प्रदर्शन निश्चित है वहाँ के सिनेमाघर दुविधा में हैं। ऐसे में नीरज पांडे निर्देशित ‘अय्यारी’ के प्रदर्शन की पुन: 26 जनवरी को संभावना बनती दिख रही है। यह फिल्म पहले अक्षय कुमार की पैडमैन के सामने प्रदर्शित होने जा रही थी, अचानक से पद्मावती बीच में आ गई जिसके चलते नीरज पांडे ने अपनी फिल्म को 9 फरवरी को शिफ्ट किया।

bollywood,sidharth malhotra,aiyaary,neeraj pandey,gossips,entertainment ,बॉलीवुड,बॉलीवुड खबरें,एंटरटेनमेंट,एंटरटेनमेंट खबरें,मनोरंजन खबरें,अय्यारी,अय्यारी रिलीज़ डेट,सिद्धार्थ मल्होत्रा,नीरज पांडे

अक्षय कुमार ने भंसाली की टकराव टालने की बात मानते हुए अपनी फिल्म को 9 फरवरी को प्रदर्शित करने की घोषणा करके एक बार फिर से अय्यारी के साथ मुकाबला की ठान ली। लेकिन अब ऐसा लगने लगा है कि पद्मावती के विरोध के चलते और पैडमैन के दो सप्ताह आगे सरक जाने का नीरज पांडे लाभ उठाना चाहता है, जिसके चलते वह अपनी फिल्म को 26 जनवरी को प्रदर्शित कर सकते हैं।

हालांकि अभी तक इस बारे में कोई भी आधिकारिक घोषणा नीरज पांडे की ओर से नहीं की गई है।

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए बॉलीवुड, टीवी और मनोरंजन से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com