नहीं बनेगा रानी मुखर्जी की इस फिल्म का सीक्वल, सिर्फ अफवाह, निर्देशक का जवाब

By: Geeta Sun, 23 Dec 2018 09:18:50

नहीं बनेगा रानी मुखर्जी की इस फिल्म का सीक्वल, सिर्फ अफवाह, निर्देशक का जवाब

पिछले दिनों बॉलीवुड के गलियारों में इस बात की चर्चा हो रही थी कि निर्देशक सिद्धार्थ पी. मल्होत्रा की फिल्म ‘हिचकी (Hichki)’ का सीक्वल बनाने की तैयारी चल रही है। 2018 सिद्धार्थ पी. मल्होत्रा के लिए सफल वर्ष रहा जिसमें उन्होंने रानी मुखर्जी अभिनीत ‘हिचकी’ के जरिये बतौर निर्देशक फिल्म उद्योग में वापसी की। स्वयं रानी मुखर्जी ने भी शादी व बेटी को जन्म देने के बाद इस फिल्म के जरिये वापसी की।

‘हिचकी’ ऐसी महिला की कहानी थी, जो टॉरेट सिंड्रोम से पीडि़त है। एक असामान्य कहानी पर बनी इस फिल्म को दर्शकों ने काफी सराहा था। इस फिल्म ने जहां भारत में 40 करोड़ से ज्यादा का कारोबार करने में सफलता प्राप्त की थी, वहीं चीन में इस फिल्म ने 300 करोड़ का कारोबार करने में सफलता प्राप्त की थी। कहा जा रहा था कि इस फिल्म का सीक्वल बनेगा लेकिन अब स्वयं इस फिल्म के निर्देशक ने इन समाचारों को अफवाह बताया है और कहा है कि हिचकी का सीक्वल नहीं बनेगा।

bollywood,siddharth p malhotra,rani mukerji,hichki,hichki sequel rumour,hichki movie ,बॉलीवुड,सिद्धार्थ पी. मल्होत्रा,हिचकी,रानी मुखर्जी

सिद्धार्थ का कहना है, ‘सीक्वल की कोई योजना नहीं है। इसलिए मैं बहुत स्पष्ट हूं कि रानी मुखर्जी ‘मर्दानी 2’ कर रही हैं और मैं अभी एक अलग फिल्म कर रहा हूं। यह एक मानवीय संबंध पर आधारित फिल्म है, जो कि हिचकी-2 कतई नहीं है। ‘हिचकी’ से पूर्व उन्होंने अर्जुन रामपाल और काजोल के साथ ‘वी आर फैमिली’ नामक फिल्म निर्देशित की थी, जो बॉक्स ऑफिस पर असफल हो गई थी। सिद्धार्थ का कहना है कि वे रानी मुखर्जी और काजोल दोनों को एक साथ एक फिल्म में लेने का मानस बना रहे हैं। करियर के शुरूआती दौर में रानी मुखर्जी ने करण जौहर की ‘कुछ कुछ होता है’ में काजोल के साथ काम किया था।

सिद्धार्थ का कहना है कि, ‘मैं रानी और काजोल दोनों के साथ काम करना पसन्द करूंगा। यह मजेदार होगा। काजोल मेरे सबसे करीबी दोस्तों में से एक हैं और रानी मेरे लिए बहुत ही प्रिय दोस्त हैं।’ रानी मुखर्जी की तुलना आमिर खान से करते हुए सिद्धार्थ कहते हैं कि वे लेडी आमिर खान हैं जो अपने बारे में नहीं अपितु उस फिल्म के बारे में ज्यादा सोचती जिसमें वे अभिनय कर रही होती हैं। रानी मुखर्जी के साथ फिल्म करना किसी वरदान से कम नहीं है।

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए बॉलीवुड, टीवी और मनोरंजन से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com