स्त्री : बड़े ही रोमांटिक अंदाज में श्रद्धा कपूर से इश्क फरमाते नजर आए राजकुमार राव, देखे वीडियो

By: Priyanka Maheshwari Thu, 16 Aug 2018 1:48:14

स्त्री : बड़े ही रोमांटिक अंदाज में श्रद्धा कपूर से इश्क फरमाते नजर आए राजकुमार राव, देखे वीडियो

राजकुमार राव और श्रद्धा कपूर स्टारर 'स्त्री' का ट्रेलर और दो गानों के रिलीज़ के बाद इस फिल्म को लेकर बॉलीवुड के गलियारों में काफी चर्चा हो रही है। यह एक हॉरर कॉमिडी फिल्म है जिसकी टैग लाइन है, 'मर्द को दर्द होगा।' वही आज इस फिल्म का नया गाना रिलीज़ किया गया है। इस गाने में राजकुमार राव एकदम रोमांटिक अंदाज में श्रद्धा कपूर से इश्क फरमाते नजर आ रहे हैं। गाना रोमांटिक है और इसके बोल हैं, ‘नजर न लग जाए’। ये इस फिल्म का तीसरा गाना है जिसे मेकर्स ने जारी किया है। इससे पहले इस फिल्म के दो गाने ‘मिलेगी मिलेगी’ और ‘कमरिया’ रिलीज हो चुके हैं और दोनों ही गानों को दर्शकों ने खूब पसंद किया था।

पहले जारी हुए दोनों ही गाने डांस नंबर्स थे और इन गानों में राजकुमार राव ने भी एक्ट्रेसेस श्रद्धा कपूर और नोरा फतेही के साथ जमकर लटके झटके दिखाए थे। लेकिन इस गाने में वो रोमांटिक हीरो के अंदाज में है और श्रद्धा कपूर के साथ रोमांस करते दिख रहे हैं। इस गाने को कंपोज किया है सचिन-जिगर की जोड़ी ने जबकि इसे आवाज दी है ऐश किंग और सचिन-जिगर ने। गाने के बोल गीतकार वायु ने लिखे हैं। ये फिल्म 31 अगस्त को रिलीज होने वाली है।

बता दें कि फिल्म की कहानी चंदेरी गांव की है जहां अचानक ही रहस्यमयी ढंग से आदमी गायब होने लगते हैं। गांव में ‘स्त्री’ रुप में भूत होने का खौफ फैला हुआ है जिसके चलते गांव के सभी पुरुष बचने के लिए महिलाओं के भेस में घूमने लगते हैं। इस फिल्म के टीजर को शेयर करते हुए राजकुमार राव ने लिखा था, ‘मर्द को दर्द होगा।’ इस फिल्म में राजकुमार राव एक टेलर की भूमिका निभाने वाले हैं। जबकि श्रद्धा कपूर का किरदार रहस्यमयी है। फिल्म में इन दोनों कलाकारों के अलावा अपारशक्ति खुराना और पंकज त्रिपाठी भी अहम रोल में नजर आने वाले हैं।

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए बॉलीवुड, टीवी और मनोरंजन से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com