...जब श्रद्धा और राजकुमार के बीच हुआ जल्दी साड़ी पहनने का कम्पटीशन, देखे किसने मारी बाज़ी, वीडियो

By: Priyanka Maheshwari Wed, 22 Aug 2018 6:33:31

...जब श्रद्धा और राजकुमार के बीच हुआ जल्दी साड़ी पहनने का कम्पटीशन, देखे किसने मारी बाज़ी, वीडियो

राजकुमार राव Rajkumar Rao और श्रद्धा कपूर Shraddha Kapoor स्टारर 'स्त्री' Stree का ट्रेलर और दो गानों के रिलीज़ के बाद इस फिल्म को लेकर बॉलीवुड के गलियारों में काफी चर्चा हो रही है। वही आज इस फिल्म का तीसरा गाना 'आओ कभी हवेली पे...' रिलीज़ किया गया है। इस गाने की बात करे तो यह एक आइटम सांग है और कृति सेनन पहली बार किसी फिल्‍म में आइटम नंबर करती नजर आ रही हैं। 'स्‍त्री' के इस नए गाने में रैपर बादशाह Badshah भी रैप करते नजर आ रहे हैं। वही अब यह फिल्म जल्द ही रिलीज़ होने वाली है। फिल्म के रिलीज होने से पहले 'स्त्री' के मुख्य कलाकार राजकुमार राव और श्रद्धा कपूर जोर-शोर से इसके प्रमोशन जुट गए हैं। इस फिल्म के प्रमोशन से जुड़ा एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है, जिसमें राजकुमार राव और श्रद्धा कपूर एक-दूसरे से जल्दी साड़ी पहनने का कम्पटीशन करते हुए नजर आ रहे हैं।

वीडियो में श्रद्धा कपूर जल्दी साड़ी पहनने के मामले राजकुमार राव को हरा देती हैं। राजकुमार राव भले ही यह कम्पटीशन श्रद्धा कपूर से हार जाते है लेकिन उनका साड़ी पहनने का तरीका श्रद्धा कपूर से बेहतर होता है। वीडियो में श्रद्धा जहां फटाफट साड़ी को कैसे भी लपेट कर पहन लेती हैं, वहीं राजकुमार राव बड़े आराम से ढंग से साड़ी को बांधते है और प्लेट्स बना कर साड़ी को पहनते हैं।

A post shared by FiFaFoo (@filmfashionfood) on

हाल ही में 'स्त्री' के प्रमोशन के दौरान श्रद्धा कपूर ने बताया कि हमारी आने फिल्म एक हॉरर कॉमेडी फिल्म है, जिसके कारण काफी लोग हमसे से पूछते है कि आपकी पसंदीदा हॉरर फिल्म या सीरियल कौन सा है, तो हम सबको बता रहे है कि हमे ज़ी हॉरर शो बेहद पसंद है। इसके साथ ही उन्होंने ज़ी को इतना बेहतरीन शो बनाने के लिए शुक्रिया भी कहा।

बता दें कि 'स्‍त्री' फिल्‍म में राजकुमार राव और श्रद्धा कपूर की जोड़ी नजर आने वाली है। यह एक हॉरर कॉमेडी फिल्म है। फिल्म को चंदेरी को बैकड्रॉप में रखकर सच्ची घटनाओं को आधार बनाकर लिखा गया है। फिल्म में आदमी रहस्यमई ढंग से गायब होने लगते हैं। फिल्‍म का ट्रेलर पहले ही काफी पसंद किया जा रहा है। इस फिल्‍म में राजकुमार राव के साथ फिर से एक्‍टर पंकज त्रिपाठी का भी जोड़ी नजर आएगी। यह फिल्‍म 31 अगस्‍त को रिलीज हो रही है।

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए बॉलीवुड, टीवी और मनोरंजन से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com