शूजित व रोहित ने की ‘ठाकरे’ में नवाज के अभिनय की तारीफ

By: Geeta Thu, 24 Jan 2019 7:53:54

शूजित व रोहित ने की ‘ठाकरे’ में नवाज के अभिनय की तारीफ

शुक्रवार 25 जनवरी को शिव सेना के संस्थापक बाला साहेब ठाकरे की बायोपिक ‘ठाकरे’ का प्रदर्शन होने जा रहा है। हाल में इसकी स्पेशल स्क्रीनिंग मुम्बई में हुई, जिसमें बॉलीवुड की कई सेलेब्स शामिल हुईं थी। इन सेलेब्स में निर्देशक शूजित सरकार और रोहित शेट्टी भी शामिल थे, जिन्होंने फिल्म देखने के बाद ठाकरे के रूप में नवाजउद्दीन सिद्दीकी के अभिनय की जमकर तारीफ की है।

bollywood,shoojit sircar,rohit shetty,nawazuddin siddiqui,thackeray ,बॉलीवुड,शूजित सरकार, रोहित शेट्टी, नवाजउद्दीन सिद्दीकी

राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता निर्देशक शूजीत सरकार ने फिल्म ‘ठाकरे’ में बेहतरीन अभिनय के लिए अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दीकी की तारीफ की है और उन्हें हिंदी फिल्म उद्योग के बेहतरीन अभिनेताओं में से एक कहा है। शूजित सरकार ने गुरुवार को ट्वीट किया, ‘फिल्म ‘ठाकरे’ दिखाती है कि कैसे एक कलाकार शक्तिशाली राजनेता बनता है। हमारे बेहतरीन कलाकारों में से एक नावजुद्दीन बाघ की तरह दहाड़ते हैं।’ फिल्म में नवाजुद्दीन दिवंगत शिवसेना सुप्रीमो बाला साहेब ठाकरे के किरदार में हैं, जो शुक्रवार को रिलीज हो रही है। अभिजीत पानसे निर्देशित और नेता संजय राउत द्वारा लिखित फिल्म में अमृता राव बालासाहेब की पत्नी मीनाताई के किरदार में हैं।

bollywood,shoojit sircar,rohit shetty,nawazuddin siddiqui,thackeray ,बॉलीवुड,शूजित सरकार, रोहित शेट्टी, नवाजउद्दीन सिद्दीकी

फिल्मकार रोहित शेट्टी ने नवाजुद्दीन सिद्दीकी की नई फिल्म ‘ठाकरे’ देखने के बाद उनकी भरपूर सराहना की है। फिल्म में अभिनेता दिवंगत नेता बाला साहेब ठाकरे के किरदार में हैं। रोहित ने यहां बुधवार को फिल्म की स्पेशल स्क्रीनिंग के दौरान मीडिया से बात की। इस मौके पर उन्होंने कहा, ‘नवाज एक बेहतरीन अभिनेता हैं और मुझे लगता है कि उनकी हर फिल्म की रिलीज के बाद हर कोई यही कहता है। कुछ ऐसे दृश्य हैं, जिनमें युवा बालासाहेब की जिंदगी को दिखाया है और उन दृश्यों में वह बिल्कुल दिवंगत शिवसेना सुप्रीमो की तरह नजर आ रहे हैं। नवाजुद्दीन ने बालासाहेब के किरदार को शानदार ढंग से निभाया है।’

गौरतलब है कि ‘ठाकरे’ में नवाजुद्दीन सिद्दीकी और अमृता राव मुख्य भूमिकाओं में हैं। यह हिंदी के अतिरिक्त मराठी और अंग्रेजी में भी प्रदर्शित हो रही है।

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए बॉलीवुड, टीवी और मनोरंजन से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com